Advertisement
19 November 2025

नीतीश कुमार फिर बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम को लेकर BJP ने तय कर लिए दो नाम

बिहार विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के चेहरों से पर्दा उठ गया है। जदयू ने नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया है, जबकि भाजपा ने सम्राट चौधरी को नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है। 

ऐसे में, नीतीश का सीएम और सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा का डिप्टी सीएम बनना अब तय है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आधिकारिक घोषणा आज शाम तक हो सकती है। 

गौरतलब है कि बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि बुधवार को बिहार की राजधानी पटना में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक के दौरान जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया।

Advertisement

यह निर्णय एनडीए घटक दलों की बैठक से पहले लिया गया, जहां कुमार को राज्य में गठबंधन का नेता चुने जाने की भी उम्मीद है।

जानकारी के अनुसार, कुमार गुरुवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रिकॉर्ड 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

इधर, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि बुधवार को बिहार के पटना में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता नामित किया गया।

उन्होंने बताया कि नवनिर्वाचित विधायकों ने विजय कुमार सिन्हा को भाजपा विधायक दल का उपनेता भी चुना। बैठक में मौजूद मौर्य ने कहा, "सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को क्रमश: भाजपा विधायक दल का नेता और उपनेता चुना गया।"

हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में चौधरी ने तारापुर विधानसभा सीट से जीत हासिल की, जबकि सिन्हा ने लखीसराय निर्वाचन क्षेत्र को बरकरार रखा।

एनडीए ने बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा में 202 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की, जिसमें भाजपा को 89, जेडी(यू) को 85, एलजेपी(आरवी) को 19, एचएएम को 5 और आरएलएम को 4 सीटें मिलीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Nitish Kumar cm, bihar assembly, deputy cm, bjp news, nda government
OUTLOOK 19 November, 2025
Advertisement