Advertisement
19 July 2021

इजराइली स्पाईवेयर ‘पेगासस’ खुलासे पर बोली भाजपा- मोदी सरकार के साथ लिंक होने के कोई सबूत नहीं, आधारहीन एजेंडा

पेगासस जासूसी मामले को लेकर कांग्रेस अब केंद्र की मोदी सरकार को घेर रही है। पार्टी ने कहा है कि केंद्र ने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है। कांग्रेस के इन आरोपों पर पूर्व संचार मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस का तो इतिहास ही जासूसी का रहा है। यह देश विरोधी एजेंडा चलाने वालों की साजिश है।

ये भी पढ़ें- इजराइली स्पाईवेयर ‘पेगासस’ के निशाने पर राहुल गांधी, प्रशांत किशोर और 2 मंत्री, 40 भारतीय पत्रकारों पर हो चुका है खुलासा!

रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि देश में फोन टैपिंग को लेकर सशक्त कानून हैं। सरकार पर स्तरहीन आरोप लगाए गए हैं। रविशंकर प्रसद ने कहा है कि नया बखेड़ा खड़ा करने के लिए पेगासस की खबर ब्रेक की गई है। आनलाइन पोर्टल ‘द वायर’ का भी नाम आया है। प्रसाद ने कहा कि क्या यह सच नहीं है कि उनकी कई स्टोरी गलत पाई गईं हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पेगासस रिपोर्ट जारी की है वे खुद यह दावा नहीं कर रहे हैं कि डाटाबेस में शामिल नंबर पेगासस से जुड़ा था या नहीं।

Advertisement

आगे भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर हमला बोला है। कहा है कि कांग्रेस जासूसी के सबूत नहीं दे पाई है, उसने राजनीतिक शिष्टाचार से परे जाकर आरोप लगाए हैं। प्रसाद ने सवाल किया कि जासूसी कांड का बखेड़ा संसद के मानसून सत्र के पहले क्यों खड़ा किया गया?

आधारहीन एजेंडा

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने कहा है कि इस पूरे पेगासस प्रकरण से भारत सरकार या भाजपा को जोड़ने के मामले में कोई सबूत नहीं हैं। संसद में व्यवधान डालने का प्रयास किया गया, देश में आधारहीन एजेंडा तैयार किया गया, क्योंकि कांग्रेस का आधार घटता जा रहा और वो हार रही है।

रविशंकर प्रसाद ने पूछा कि इस तरह के सवाल क्यों उठाए जा रहे है? ट्रंप के भारत दौरे के वक्त दंगे भड़काए गए, पेगासस की खबर 2019 के चुनाव के वक्त फैलाई गई और अब एक बार फिर जब संसद का सत्र शुरू हुआ है तो यह मामला उठाया गया है।

वहीं, रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि पेगासस मामले से भाजपा या भारत सरकार के संपर्क का एक भी सबूत पेश नहीं किया गया है। एमनेस्टी इंटरनेशनल का कई मामलों में भारत विरोधी एजेंडा रहा है? जब आप उनसे उनकी फंडिंग के स्रोत पूछो तो वे कहने लगते हैं कि भारत में काम करना मुश्किल है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pegasus Story, BJP, बीजेपी, रविशंकर प्रसाद, इजराइली स्पाईवेयर पेगासस
OUTLOOK 19 July, 2021
Advertisement