Advertisement
02 October 2017

राहुल गांधी के अमेठी दौरे को मिली अनुमति, प्रशासन ने कहा- रोक नहीं, दी थी सलाह

FILE PHOTO

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में उनके प्रस्तावित दौरे को अब जिला प्रशासन ने अनुमति दे दी है। राहुल गांधी का अमेठी दौरा 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक प्रस्तावित है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेठी के डीएम ने कार्यक्रम पर प्रतिबंध को गलत बताते हुए फिर से एक पत्र जारी किया है।

इस पत्र में अमेठी के डीएम योगेश कुमार ने लिखा है कि कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी के दौरे को रद्द करने की खबरें गलत हैं. कार्यक्रम को लेकर सिर्फ सलाह दी गई थी, रद्द करने का कोई आदेश नहीं दिया गया। डीएम ने लिखा, “माननीय सांसद के दौरे को रोकने की कोई कार्रवाई नहीं की गई, उन्हें सिर्फ सुरक्षा की दृष्टि से अवगत कराया गया था।”

Advertisement

गौरतलब है कि राहुल के इस दौरे की अनुमति जिला प्रशासन ने देने से मना कर दिया था। कांग्रेस कमिटी को भेजे गए पत्र में जिला प्रशासन ने राहुल गांधी को किसी भी तरह की सुरक्षा देने से मना किया था। जिसके बाद सियासी हंगामा खड़ा हो गया था। कांग्रेस के कई नेताओं ने प्रशासन के इस फैसले की तीखी आलोचना की थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: No objection, district administration, Rahul Gandhi, Amethi, visit
OUTLOOK 02 October, 2017
Advertisement