Advertisement
12 May 2016

मोदी की डिग्री पर कोई राजनीतिक दबाव नहीं: डीयू

गूगल

दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार तरुण दास ने कहा, कुछ आप नेता कल विश्वविद्यालय आए थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के मुद्दे पर कुलपति योगेश त्यागी से मुलाकात की थी। दास ने कहा, वीसी ने उनसे कहा कि युनिवर्सिटी का आरटीआई सेल कानून के अनुरूप कार्रवाई करेगा लेकिन यह कहना गलत होगा कि यूनिवर्सिटी किसी राजनीतिक दबाव में है।

दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से यह सफाई आप शिष्टमंडल के विश्वविद्यालय के दौरे के एक दिन बाद आई है। आप नेताओं की मांग थी कि उन्हें मोदी की बीए की डिग्री के रेकार्ड की जांच करने की इजाजत दी जाए, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। आप नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया कि त्यागी ने उनसे यह कहते हुए अपनी हालत समझने के लिए कहा कि उनपर ढेर सारा दबाव है। आप आरोप लगा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी की बीए और एमए की डिग्री फर्जी है और इसमें उनके नाम तथा कुल अंक समेत अनेक गड़बड़ियां हैं।

इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री पर जारी हमलों के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने इसी हफ्ते कहा था कि बीए की डिग्री प्रामाणिक है। उन्होंने मोदी की मार्कशीट तथा डिग्री सर्टिफिकेट के बीच कथित गड़बड़ियों को मामूली गलती करार दिया था। दास ने यह भी कहा था कि युनिवर्सिटी के पास मोदी के स्नातक का सभी संबंधित रेकार्ड है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल्ली विश्वविद्यालय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ‌डिग्री विवाद, रजिस्ट्रार, आम आदमी पार्टी, आरटीआई
OUTLOOK 12 May, 2016
Advertisement