Advertisement
13 April 2018

कठुआ और उन्नाव मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिएः स्मृति ईरानी

ANI

कठुआ में आठ साल की मासूम बच्ची से गैंगरेप और हत्या मामले को लेकर देशभर में माहौल गरमाया हुआ है। इस मामले की हर तबका निंदा कर रहा है। वहीं इस मामले पर केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने कहा, 'सरकार और कानूनी एजेंसियां जरूरी कार्रवाई कर रही हैं। एक महिला के रूप में, मैं अनुरोध करती हूं कि पीड़िता को शर्मिंदा होने से रोकना चाहिए।' उन्होंने कहा कि उन्‍नाव और कठुआ मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। 

समाज के लिए शर्मनाक हैः अंबिका सोनी

एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने कहा है कि कठुआ में जो हुआ वह हमारे लिए शर्म की बात है। हम इस तरह के मामले में इतने अमानवीय नहीं हो सकते। अपराधी को पकड़ने के मामले में इतनी देर लगती है जबकि सभी जानते हैं कि वे कौन हैं। फिर भी हम कानूनी प्रक्रियाओं को पूरी करने में सक्षम नहीं हैं।

Advertisement

इससे पहले केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने ट्वीट कर कहा था, 'लगता है इंसान होना गाली है। बच्ची के लिए हम इंसान के रूप में नाकाम रहे, लेकिन उसे इंसाफ ज़रूर मिलेगा...।' इस जघन्य कांड के खिलाफ बोलने वाले वी के सिंह पहले केंद्रीय मंत्री थे।

बता दें कि आठ साल की बच्ची को 10 जनवरी को उसके गांव के पास से अगवा कर लिया गया था, उसे नशे में रखा गया, और कई दिन तक उसके साथ कई लोगों ने गैंगरेप किया, जिनमें पुलिस अधिकारी और एक किशोर भी शामिल था। आखिरकार उसे मार दिया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: kathua, ambika soni, congress, shame, society, smriti irani, no politics
OUTLOOK 13 April, 2018
Advertisement