Advertisement
17 July 2023

जयराम रमेश का सवाल- अब पीएम को कैसे एनडीए याद आया? बोले- पटना की बैठक के बाद बौखला गई है बीजेपी

ट्विटर/एएनआई

कांग्रेस ने 18 जुलाई को होने वाली एनडीए की बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला बोला। कांग्रेस ने सवाल किया कि अब पीएम को एनडीए कैसे याद आ गया। अब पीएम एनडीए का कुनबा क्यों मजबूत कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने 18 जुलाई को होने वाली एनडीए की बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री और बीजेपी बौखला गई है, पटना के मींटिग के बाद अब पीएम एनडीए में जान फूंकने की कोशिश कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि अब पीएम को एनडीए कैसे याद आ गया, अब पीएम एनडीए का कुनबा क्यों मजबूत कर रहे हैं।

Advertisement

बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक पर कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश कहते हैं, "पीएम और बीजेपी हैरान हैं। विपक्ष की पटना बैठक के बाद पीएम को अचानक एनडीए का ख्याल आया। एनडीए में नई जान फूंकने की कोशिश की जा रही है।" अचानक खबर आई कि कल एनडीए की बैठक बुलाई गई है, यह पटना की बैठक का नतीजा है...''।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Narendra Modi, NDA, Jairam Ramesh, BJP, Patna meeting
OUTLOOK 17 July, 2023
Advertisement