अब सिद्धरमैया ने दी PM को चुनौती- 'येदियुरप्पा सरकार की उपलब्धियों पर 15 मिनट बोलकर दिखाएं'
इस महीने की 12 तारीख को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब मुद्दों की जगह चुनौतियों ने ले ली है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘15 मिनट की चुनौती’ की टिप्पणी के बाद अब कर्नाटक में भाजपा और कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया है।
दरअसल मंगलवार को मोदी ने एक चुनावी रैली में राहुल पर कटाक्ष करते हुए उन्हें सिद्दारमैया सरकार की उपलब्धियों के बारे में कागज से पढ़े बिना 15 मिनट के लिए ‘किसी भी भाषा में बोलने’ की चुनौती दी थी। जिसके बाद मोदी की इस चुनौती पर मुख्यमंत्री ने पलटवार किया है।
सिद्दारमैया ने अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से अब पीएम मोदी को चुनौती दे डाली। उन्होंने कहा,‘मैं आपको (मोदी) कर्नाटक की पूर्व बी.एस येदियुरप्पा सरकार की उपलब्धियों के बारे में कागज से पढ़कर 15 मिनट तक बोलने की चुनौती देता हूं।’
Dear PM @narendramodi ji,
AdvertisementI challenge you to speak about the achievements of B S Yeddyurappa’s Govt in Karnataka for 15 minutes by looking at a paper.
Sincerely
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) May 2, 2018
Siddaramaiah https://t.co/zSkja6eURO
राहुल ने हाल में कहा था कि यदि उन्हें भ्रष्टाचार समेत विभिन्न मुद्दों पर 15 मिनट के लिए उन्हें संसद में बोलने दिया जाता है तो प्रधानमंत्री 15 मिनट के लिए बैठ नहीं पाएंगे। राहुल के इस बयान पर मोदी ने यह प्रतिक्रिया दी थी। जिसके बाद दोनों ही पार्टियों में चुनौतियों का खेल शुरू हो गया है।