Advertisement
23 June 2018

राहुल गांधी ने कहा-अस्पताल बनाने का वादा नहीं हुआ पूरा, पीएम ने बनाया ‘अप्रैल फूल’

File Photo

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ओडिशा के लोगों को मूर्ख बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पीएम ने राउरकेला में तीन साल पहले सुपरस्पेशलिटी अस्पताल बनाने का वादा किया था जो केवल भाषणों तक सीमित रह गया। अब कांग्रेस ने इसके लिए चंदा इकट्ठा करना शुरू कर दिया है ताकि वादे पर अमल कराया जा सके।

राहुल गांधी ने पीएम के तीन साल पुराने भाषण वाला वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया है, ‘एक अप्रैल, 2015 में पीएम ने ओडिशा के लोगों के साथ कैसे ‘अप्रैल फूल’ मनाया, इस वीडियो में भी देखा जा सकता है।’ कांग्रेस ने पीएम को शर्मिंदा करने के लिए चंदा इकट्ठा करना शुरू किया है कि वे अपने वादे को पूरा करें। राहुल गांधी ने कांग्रेस से जुड़ा एक लिंक शेयर करते हुए कहा, ‘कृपया दिल खोलकर योगदान दें।’

अप्रैल, 2015 में पीएम मोदी ने राउरकेला में एक  सुपरस्पेशलिटी अस्पताल और मेडीकल कालेज बनवाने का वादा किया था, लेकिन अस्पताल का निर्माण शुरू नहीं हुआ है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, Orissa, April Fools, joke
OUTLOOK 23 June, 2018
Advertisement