Advertisement
18 February 2022

कांग्रेस-बीजेपी के आरोपों पर बोले केजरीवाल- मैं आतंकी था तो गिरफ्तार क्यों नहीं किया? कुमार विश्वास ने दी ये चुनौती

FILE PHOTO

पंजाब में 20 फरवरी को वोटिंग होनी है। इससे पहले प्रदेश में सियासत गरमा गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कवि कुमार विश्वास में वार पलटवार जारी है। केजरीवाल ने कांग्रेस-बीजेपी के आरोपों पर कहा कि मैं आतंकी था तो गिरफ्तार क्यों नहीं किया? वहीं, कुमार विश्वास ने कहा है कि केजरीवाल आत्मविश्वास के साथ सफेद झूठ बोलने में माहिर हैं। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वह केवल इतना बोलकर दिखाएं कि मैं खालिस्तान के खिलाफ लड़ूंगा और किसी सूरत में खालिस्तिनियों को पनपने नहीं दूंगी।

केजरीवाल ने आरोपों पर पलटवार करते हुए सवाल किया, "मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं। आपको पता था कि मैं 10 साल से षडयंत्र कर रहा हूं। इन 10 साल में तीन साल कांग्रेस के थे और सात साल मोदी जी के थे। मोदी जी क्या सो रहे थे ? उनकी एजेंसी सो रही थी? इन्होंने गिरफ्तार क्यों नहीं कर लिया। ये तो ऐसा लगता है कि सबसे बड़ा आतंकवादी मैं ही हूं और राहुल गांधी की भी सरकार थी तीन साल, इन्होंने गिरफ्तार क्यों नहीं किया और शायद दुनिया की सबसे स्वीट आतंवादी हूं, जो स्कूल बनवाता है, अस्पताल बनवाता है, लोगों को तीर्थ यात्रा पर भेजता है। ऐसा आतंकवादी तो दुनिया में नहीं पैदा हुआ होगा।"

कुमार विश्वास ने पलटवार करते हुए कहा, मैं तो ये पूछना चाहता हूं कि आपको तो किसी ने टेररिस्ट नहीं कहा पर आप मुझे ये बताइए, देश को बताइए कि क्या पिछले चुनाव में आपके घर पर टेररिस्ट असोसिएशन से सहानुभूति रखने वाले लोग, बात कराने वाले लोग आते थे या नहीं थे?

Advertisement

कुमार विश्वास ने क हा कि जब मैंने उस पर आपत्ति उठाई तो मुझे पंजाब की मीटिंग से बाहर कर दिया गया था कि नहीं किया गया था? और मैंने एक बार रंगे हाथ पकड़ी थी घर पर मीटिंग। बाहर एक प्रहरी भी खड़ा था कि नहीं, नहीं, अंदर मीटिंग चल रही है। उसको धक्का दिया। हरियाणा का प्रहरी था वो। उसे कहा कि साइड हट। अंदर जाकर देखा तो वही लोग बैठे हुए थे। मैंने कहा कि किनके साथ मिलना है...कहा गया कि कुछ नहीं, कुछ नहीं, इसका बड़ा फायदा होगा, बड़ा फायदा होगा। तो वे ये बताएं। वो ये बताएंगे नहीं। बाकी सब वो तरह-तरह के आरोप-प्रत्यारोप करते रहेंगे।

बता दें कि हाल ही में कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तान समर्थकों का साथ देने को लेकर एक टिप्पणी की थी। बुधवार को कुमार विश्वास ने समाचार एजेंसी एएनआई को एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि मैं पंजाब का सीएम बनूंगा। मैंने अलगाववाद का जिक्र किया तो उन्होंने कहा था कि क्या हो गया। अगर पंजाब का सीएम नहीं बना तो आजाद देश का पीएम बन जाऊंगा।

पीएम नरेंद्र मोदी ने अबोहर में केजरीवाल का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कभी उनके साथी रहे और मां सरस्वती की आराधना करने वाले शख्स ने इनके बारे में खुलासा किया है। दर्द जब बहुत ज्यादा होगा, तब यह खुलासा किया। अराजकता और अलगाव के नशे में डूबे इन लोगों को पता नहीं है कि मेरा पंजाब क्या है। मेरे पंजाब ने कितने गांव झेले हैं। इनके इरादे कहीं ज्यादा खतरनाक हैं। पुराने विश्वस्त साथी रहे और कवि और चिंतक होने के नाते देश भर में उनके कवि सम्मेलनों को सुनने के लिए देश भर में युवा पीढ़ी उनका इंतजार करती है। ऐसे इंसान ने जो आरोप लगाया है वो बहुत खतरनाक है। ये लोग पंजाब को तोड़ने का सपना पाले हुए हैं। सत्ता के लिए अलगाववादियों से हाथ मिलाने को तैयार हैं। सत्ता पाने के लिए इन लोगों को अगर देश भी तोड़ना पड़े, तो ये लोग उसके लिए भी तैयार हैं।

पंजाब सीएम चन्नी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं माननीय नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि वे डा. कुमार विश्वास के वीडियो मामले में निष्पक्ष जांच का आदेश दें। इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है। माननीय पीएम को हर पंजाबी की चिंता दूर करने की जरूरत है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, BJP, Kejriwal, Congress, APP, Kumar Vishwas
OUTLOOK 18 February, 2022
Advertisement