Advertisement
10 October 2020

स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी पर हेमंत सोरेन ने कहा- 83 साल के बुजुर्ग को गिरफ्तार कर केंद्र सरकार क्या संदेश देना चाहती है

पीटीआइ

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फादर स्टेन स्वामी को गिरफ्तार किए जाने पर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। हेमंत सोरेन ने कहा है कि गरीबों, वंचितों और आदिवासियों की आवाज उठाने वाले 83 साल के वृद्ध 'स्टेन स्वामी' को गिरफ्तार कर केंद्र की भाजपा सरकार क्या संदेश देना चाहती है? बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को रांची के नामकुम से फादर स्टेन स्वामी को गिरफ्तार किया है। इसके बाद एनआईए स्वामी को मुंबई ले गई।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि गरिब, वंचितों और आदिवासियों की आवाज़ उठाने वाले 83 वर्षीय वृद्ध 'स्टेन स्वामी' को गिरफ्तार कर केंद्र की भाजपा सरकार क्या संदेश देना चाहती है? उन्होंने कहा कि अपने विरोध की हर आवाज को दबाने की ये कैसी जिद?

Advertisement

बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने शुक्रवार को भीमा-कोरंगांव हिंसा मामले में आरोपी फादर स्टेन स्वामी को 23 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

फादर स्टेन स्वामी पर महाराष्ट्र के कोरेगांव-भीमा गांव में वर्ष 2018 की हिंसा में शामिल होने का आरोप है। इस मामले में अन्य आरोपियों के साथ उन्हें तलोजा जेल में रखा गया है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक जनवरी 2018 को भीमा-कोरेगांव में भीड़ को कथित तौर पर हिंसा के लिए उकसाने के मामले में सामाजिक कार्यकर्ता गौतम नवलखा,  आदिवासी नेता स्टैन स्वामी और दिल्ली विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर हनी बाबू समेत आठ लोगों के खिलाफ शुक्रवार को एक आरोप पत्र दाखिल कर दिया।

इससे पहले मुंबई के भीमा कोरेगांव मामले में एनआइए की टीम ने पिछले दिनों रांची के नामकुम बगइचा स्थित मानवाधिकार कार्यकर्ता स्‍टेन स्‍वामी के आवास यह कार्यालय पर छापेमारी की। उनसे विस्‍तृत पूछताछ के लिए एनआइए की टीम उन्‍हें अपने साथ ले गई। छापेमारी के दौरान एनआइए की टीम में कुल आधा दर्जन लोग थे।

मूलरूप से केरल के रहने वाले स्‍टेन स्‍वामी पिछले कोई पांच दशक से झारखंड में रहकर यहां आदिवासियों के मुद्दे, भूमि अधिग्रहण, विस्‍थापन को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। नक्‍सली के नाम पर जेल में बंद विचाराधीन कैदियों के मानवाधिकार की लड़ाई लड़ते रहे। वे पिछले कुछ वर्षों से एनआइए, महाराष्‍ट्र पुलिस और एटीएस की रडार पर हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: स्टेन स्वामी, गिरफ्तारी, हेमंत सोरेन, 83 साल के बुजुर्ग, गिरफ्तार, केंद्र सरकार, संदेश देना चाहती है, arrest of Stan Swamy, Hemant Soren, what message, central government, want to give, by arresting, an 83-year old man
OUTLOOK 10 October, 2020
Advertisement