Advertisement
26 November 2023

'आप' के स्थापना दिवस पर केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को दी शुभकामनाएं, जेल में बंद साथियों को किया याद

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं और साथी नेताओं- मनीष सिसोदिया एवं संजय सिंह को याद करते हुए कहा कि ये नेता ‘फर्जी मामलों’ में जेल में हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आप’ तेजी से बढ़ती पार्टी है, साथ ही यह पिछले 11 साल में सबसे ज्यादा निशाने पर रही भी है।

उन्होंने कहा, ”इन 11 वर्षों में हमें सबसे ज्यादा निशाना बनाया गया है। सभी जांच एजेंसियां- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और दिल्ली पुलिस, हमारे पीछे हाथ धोकर पड़ी हुई हैं। हमारे खिलाफ 250 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन गलत तरीके से कमाई का एक भी पैसा नहीं मिला है।”

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह दिन भले ही खुशी का हो, लेकिन फिर भी वह दुखी हैं, क्योंकि उन्हें सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन की याद आ रही है।

उन्होंने कहा, ”यह अभी तक का पहला स्थापना दिवस है, जब वे (सिसोदिया, सिंह और जैन) हमारे साथ नहीं हैं। उनके खिलाफ फर्जी मामले दर्ज किए गए, लेकिन वे टूटे नहीं। उनके परिवार भी दृढता से खड़े हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विपक्षी नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर उन्हें तोड़ना चाहती है, लेकिन हमें हमारे उन नेताओं पर गर्व है, जो झुके नहीं।” केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पिछले 11 साल के सफर को भी याद किया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ”आज ही के दिन साल 2012 में देश का आम आदमी ‘उठ खड़ा’ हुआ था और अपनी खुद की पार्टी ‘आम आदमी पार्टी’ की स्थापना की थी। तब से लेकर आज तक इन 11 साल में बहुत उतार-चढ़ाव आए, बहुत मुश्किलें भी आईं, लेकिन हम सबके जज्बे और जुनून में कोई कमी नहीं आई है।”

‘आप’ इस समय दिल्ली और पंजाब की सत्ता में है और कई अन्य राज्यों में अपना जमीनी आधार बढ़ा रही है।

केजरीवाल ने अपने पोस्ट में कहा, ”एक छोटी सी पार्टी को आज जनता ने अपने प्यार और आशीर्वाद से एक राष्ट्रीय पार्टी में बदल दिया है। जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है। हम सब अपने मज़बूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहेंगे और जनता के लिए काम करते रहेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Foundation day of AAP, Arvind Kejriwal, congratulated the workers, remember jailed colleagues.
OUTLOOK 26 November, 2023
Advertisement