बेरोज़गारी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- देश जवाब माँग रहा है, बहाने बनाना बंद करो!
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है और इसमें नाकाम रहने के कारण पीएम को जवाब देना चाहिए।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है, बेरोज़गारी एक बहुत गहरा संकट है- इसका समाधान करना पीएम की ज़िम्मेदारी है। देश जवाब माँग रहा है, बहाने बनाना बंद करो! कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश का युवा बेरोजगारी की महामारी से जूझ रहा है। बेरोजगारी का आंक़ड़ा लगातार बढ़ रहा है। सरकार इसे रोकने में नाकाम रही है।
राहुल गांधी ट्वीट के जरिए तो प्रियंका गांधी अपनी चुनावी सभाओं में लगातार इस मुद्दे को उछाल रही हैं। अखिलेश यादव ने भी सरकार पर बेरोजगारी के मुद्दे पर जमकर हमला बोला है। हालांकि, सरकार का दावा है कि उसने रिकॉर्ड चार लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराई हैं, लेकिन चुनाव के समय बेरोजगारी बढ़ने से सरकार का संकट बढ़ सकता है।