Advertisement
15 August 2020

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कांग्रेस ने वीडियो सीरिज 'धरोहर' की शुरूआत की, आजादी में पार्टी के संघर्षों और इतिहास का जिक्र

File Photo

आज यानी 15 अगस्त को पूरा देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के बीच लालकिला के प्राचीर से झंडा फहराकर देश को संबोधित किया। वहीं, कांग्रेस ने आजादी में किए संघर्षों, इतिहास और इसमें दिए अपने योगदान को लेकर 'धरोहर' नाम से एक वीडियो श्रृंखला की शुरूआत की है। कांग्रेस नेता व वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस वीडियो सीरिज के शुरू किए जाने की जानकारी दी। गांधी ने करीब डेढ़ मिनट के वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘कांग्रेस की धरोहर, देश की धरोहर।‘

कांग्रेस पार्टी ने अधिकारी ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, "आजादी से पहले और आजादी के बाद देश ने एक लंबी यात्रा तय की है। कांग्रेस इस यात्रा की सारथी रही है। इस यात्रा में आए संघर्षों और बलिदानों के बारे में वर्तमान पीढ़ी को जानना जरूरी है।। उसी के फलस्वरूप आज "धरोहर" श्रृंखला का पहला एपिसोड आप सबके सामने प्रस्तुत है।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Independence Day, 15th August, Congress, video series, Dharohar, Rahul Gandhi, धरोहर, वीडियो सीरिज, स्वतंत्रता दिवस
OUTLOOK 15 August, 2020
Advertisement