Advertisement
02 July 2025

प्रधानमंत्री के घाना दौरे पर कांग्रेस ने नेहरू और नक्रूमा के संबंधों को किया याद, कही ये बात

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के घाना दौरे के बीच बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और इस अफ्रीकी देश के पूर्व राष्ट्रपति क्वामे नक्रूमा के मधुर संबंधों का उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील समेत पांच देशों की एक सप्ताह की यात्रा के लिए रवाना होते समय बुधवार को कहा कि भारत उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के तौर पर ब्रिक्स को लेकर प्रतिबद्ध है।

मोदी ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने और ‘ग्लोबल साउथ’ के कई प्रमुख देशों के साथ भारत के संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए पांच देशों की यात्रा कर रहे हैं। वह इस यात्रा के दौरान ब्राजील के अलावा घाना, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया भी जाएंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Prime Minister Narendra Modi, visit to Ghana, Congress, Nehru and Nkrumah
OUTLOOK 02 July, 2025
Advertisement