Advertisement
12 October 2025

विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर बोले पीएम मोदी, राजमाता सिंधिया के समाज सेवा के प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संस्थापक सदस्य राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘समाज सेवा के उनके प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने जनसंघ और भाजपा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘विजयाराजे सिंधिया जी हमारी सांस्कृतिक जड़ों के प्रति गहरी आस्था रखती थीं और उनकी रक्षा करने के साथ-साथ उन्हें लोकप्रिय बनाने के लिए हमेशा काम करती थीं।’’

Advertisement

ग्वालियर की राजमाता के नाम से जानी जाने वाली सिंधिया का जन्म 12 अक्टूबर 1919 को मध्य प्रदेश के सागर में हुआ था।

लोकसभा की सात बार सदस्य रहीं सिंधिया ने 25 जनवरी 2001 को अंतिम सांस ली थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Vijayaraje Scindia, Birth anniversary, PM Narendra Modi, Rajmata Scindia, social service efforts
OUTLOOK 12 October, 2025
Advertisement