Advertisement
19 March 2019

मायावती का मोदी पर निशाना, कहा- पहले चायवाला और अब चौकीदार, वाकई बदल रहा है देश

FILE PHOTO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए 'मैं भी चौकीदार' अभियान पर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने तंज कसते हुए कहा कि पिछले चुनाव में चायवाला और अब चौकीदार, देश वाकई बदल रहा है।

मायावती ने ट्वीट कर कहा, 'सादा जीवन उच्च विचार के विपरीत शाही अंदाज में जीने वाले जिस व्यक्ति ने पिछले लोकसभा चुनाव के समय वोट की खातिर अपने आपको चायवाला प्रचारित किया था, वह अब इस चुनाव में वोट के लिये ही बड़े तामझाम और शान के साथ अपने आपको चौकीदार घोषित कर रहे हैं। देश वाकई बदल रहा है।’

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि अब पीएम नरेंद्र मोदी चायवाला नहीं रह गए हैं उनकी पहचान बदल चुकी है। पिछले चुनाव तक वो चायवाला थे। लेकिन अब चौकीदार बन गए हैं। यानी भाजपा शासन में किस तरह से बदलाव आ रहा है।

Advertisement

चौकीदार आखिर क्या कर रहा हैः अखिलेश

वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा ‘विकास पूछ रहा है कि खाद की बोरी से चोरी रोकने के लिये भी कोई चौकीदार है क्या ?’ दूसरे ट्वीट में अखिलेश ने कहा, ‘विकास पूछ रहा है कि जनता के बैंक खाते से चोरी छिपे जो पैसे काटे जा रहे हैं, उससे बचाने के लिये कोई चौकीदार है क्या ?'

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा 'विकास पूछ रहा है कि मंत्रालय से जहाज की फाइल चोरी होने के लिये जिम्मेदार लापरवाह चौकीदार को सजा मिली क्या ?

प्रियंका गांधी ने भी लिया था निशाने पर

गंगा यात्रा पर निकलीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी सोमवार को चौकीदार मुद्दे पर मोदी को निशाने पर लिया था। नाम के आगे चौकीदार लगाने पर प्रियंका गांधी ने कहा था, ‘प्रधानमंत्री मोदी जी की मर्जी है कि वह अपने नाम के आगे क्या लगाएं। मुझे एक भाई ने कहा कि देखिए, चौकीदार तो अमीरों के होते हैं। हम किसान तो अपने चौकीदार खुद ही होते हैं।’

चौकीदार पर छिड़ी है चर्चा

लोकसभा चुनावों में नेता एक दूसरे पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं चूक रहे हैं। इस समय देश में चौकीदार पर चर्चा छिड़ी हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी अपने आप को चौकीदार कहते हैं तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उन्हें चौकीदार चोर कहते हैं। इन सबके बीच कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने चौकीदार का जवाब देते हुए अपने नाम से पहले बेरोजगार जोड़ लिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Oppn, dig, BJP', Main, Bhi, Chowkidar, campaign, Mayawati
OUTLOOK 19 March, 2019
Advertisement