पीएम मोदी के कटाक्ष से विपक्ष हमलावर, राहुल गांधी बोले- 'जो कहना है, कह लीजिए... हम INDIA हैं'
मणिपुर पर चर्चा के लिए संसद के दोनों सदनों विपक्ष के हंगामे के बीच कार्यवाही प्रभावित है। मणिपुर के मसले पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस और आप समेत विपक्षी दलों ने स्थगन प्रस्ताव दिया था। विपक्षी लगातार पीएम मोदी से बयान देने की मांग कर रहा है। अब भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी के "ईस्ट इंडिया और कांग्रेस" की तुलना करने पर राहुल गांधी व अन्य कांग्रेसी नेताओं ने बयान दिया है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "मोदी जी, हमें जो कहना है, कह लीजिए। हम INDIA हैं। हम मणिपुर को ठीक करने और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेंगे। हम उसके सभी लोगों के लिए प्यार और शांति वापस लाएंगे। हम मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे।"
Call us whatever you want, Mr. Modi.
We are INDIA.
AdvertisementWe will help heal Manipur and wipe the tears of every woman and child. We will bring back love and peace for all her people.
We will rebuild the idea of India in Manipur.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 25, 2023
बता दें कि भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A पर बयान दिया। पीएम मोदी ने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना भी एक विदेशी ने की थी। उन्होंने कहा कि इंडियन मुजाहिद्दीन और पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) में भी भारत शब्द है।
#WATCH | BJP MP Ravi Shankar Prasad, says "We are proud of our PM. We are coming back to power in 2024. PM Modi has given a statement that Indian National Congress, East India Company was founded by a foreign national. Today people are using names like Indian Mujahideen and… pic.twitter.com/XRpkEXl0eF
— ANI (@ANI) July 25, 2023
इसके बाद, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम के बयान पर ऐतराज जाहिर किया। उन्होंने कहा कि इतने सारे प्रतिनिधि संसद में 267 के तहत नोटिस दे रहे हैं। आज मणिपुर जल रहा है, वहां दुष्कर्म हो रहे हैं। मणिपुर की बात हम कर रहे हैं और यहां प्रधानमंत्री ईस्ट इंडिया कंपनी की बात कर रहे हैं।
#WATCH | LoP Rajya Sabha & Congress President Mallikarjun Kharge, says "We insist PM Modi to come to the Parliament and speak on the Manipur issue but he is talking about East India Company in his party meeting. Why is he scared about opposition parties naming themselves as… pic.twitter.com/8l5ozXBjjB
— ANI (@ANI) July 25, 2023
उन्होंने कहा, "वह विपक्षी दलों द्वारा अपना नाम I.N.D.I.A रखे जाने से क्यों डर रहे हैं? वे पटना और बेंगलुरु में हमारी सफल बैठकों से घबराये हुए हैं। पीएम मोदी दिशाहीन हो गए हैं। मणिपुर का मुद्दा राजस्थान, छत्तीसगढ़ या पश्चिम बंगाल जैसा नहीं है, यह कहीं अधिक गंभीर है। यह देश के सभी पूर्वोत्तर राज्यों के लिए चिंता का विषय है। उन्हें महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की कोई चिंता नहीं है।"
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "हमने ऐसा प्रधानमंत्री कभी नहीं देखा जो संसद में जवाब देने से डरता हो और अगर उन्हें 'इंडिया' शब्द से इतनी दिक्कत है, तो उन्हें बीजेपी फॉर इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और अन्य से 'इंडिया' हटा देना चाहिए। हमें 'INDIA' नाम पर गर्व है।"
#WATCH | Congress leader Digvijay Singh, says "We have never seen such a Prime Minister who is scared of giving answers in the Parliament and if he has so many issues with the word 'India', he should remove 'India' from BJP for India, Startup India and others. We are proud of the… pic.twitter.com/3eZqr8CKPo
— ANI (@ANI) July 25, 2023
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "पीएम देश का, स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान कर रहे हैं। उनके पास अमेरिकी संसद में बोलने का समय है लेकिन देश की संसद में मणिपुर पर बोलने का समय नहीं है। उन्हें भारतीय संविधान और संसद से नफरत क्यों है?"
#WATCH | Congress MP Randeep Surjewala says, "PM is insulting the country, freedom fighters... He has time to speak in the US Parliament but does not have time to speak on Manipur in the Parliament of the country. Why does he hate the Indian Constitution and Parliament?" pic.twitter.com/EoAd2WR8rU
— ANI (@ANI) July 25, 2023
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "दिल्ली में अपने संसद सदस्यों को संबोधित करने के बजाय, मेरी प्रधानमंत्री को सलाह है कि वह मणिपुर के अपने विधायकों से मिलें। वे दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और आपने उनसे मिलने से इनकार कर दिया है।"
उन्होंने आगे कहा, "आपके विधायकों को पीटा गया है लेकिन आपकी पार्टी का कोई भी व्यक्ति उनकी सुध लेने वाला नहीं है। आज, संघर्ष असम और मिजोरम तक फैल गया है। मणिपुर के लोगों को मिजोरम छोड़ने के लिए कहा गया है। असम में रह रहे मिजोरम के लोगों को धमकाया जा रहा है।"
#WATCH | "Instead of addressing his members of parliament in Delhi, my advice to PM is to meet your MLAs from Manipur. They've been camping in Delhi and you've refused to meet them. Your MLAs' have been beaten up but nobody from your party goes on to look after them... Today, the… pic.twitter.com/E7MK5sAxYm
— ANI (@ANI) July 25, 2023
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदम्बरम का कहना है, "जहां तक यह कहकर हमारे गठबंधन के नाम का मजाक उड़ाने और उपहास करने की बात है कि कुछ अलगाववादी संगठन भी भारत का नाम रखते हैं। भारत हमारा देश है और भारत का विचार ही यह गठबंधन है इसलिए प्रधानमंत्री हमें इस कदर खारिज करना चाहते हैं, इससे साफ पता चलता है कि वह हमारे गठन पर ध्यान दे रहे हैं...केवल विचार ही मायने रखते हैं।"
सांसद ने आगे कहा, " भारत के लोग तय करेंगे कि क्या वे एक धर्मनिरपेक्ष, संवैधानिक, लोकतांत्रिक सरकार चाहते हैं या एक विभाजनकारी सरकार चाहते हैं जो एनडीए देता रहा है।"
#WATCH Congress MP Karti Chidambaram says, "As far as mocking and deriding the name of our alliance by saying that certain separatist organizations also carry the name India. India is our country and the idea of India is what this alliance is wanting to preserve. So the Prime… pic.twitter.com/DqRWIPB1Xu
— ANI (@ANI) July 25, 2023
वहीं, अब एक बार फिर मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच लोकसभा शाम 5 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले हंगामे के बीच राज्यसभा सभापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी थी। 20 जुलाई को संसद के मानसून सत्र की शुरुआत के बाद से सदन में स्थगन का दौर जारी है। विपक्ष एक नियम के तहत चर्चा का इच्छुक है जिसमें मतदान भी शामिल है।