Advertisement
07 August 2025

विपक्ष ने टैरिफ मामले को लेकर सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाए, भाजपा बोली: भारत झुकेगा नहीं

कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर कुल 50 प्रतिशत का शुल्क (टैरिफ) लगाए जाने को लेकर बृहस्पतिवार को मोदी सरकार की निदेश नीति पर सवाल खड़े किए और कहा कि उसे स्थिति से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाला भारत किसी के सामने झुकने वाला नहीं है तथा भारत के किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Opposition, government's foreign policy, Tariff issue, BJP, India
OUTLOOK 07 August, 2025
Advertisement