Advertisement
29 January 2018

राष्ट्रपति के अभिभाषण को विपक्ष ने बताया निराशाजनक

File Photo

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ सोमवार को संसद के बजट सत्र का आगाज हुआ। अभिभाषण पर विपक्षी दलों ने निराशा जताते हुए कहा है कि इसमें देश और समाज के ज्वलंत मुद्दों का जिक्र तक नहीं किया गया है।

लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कहा कि यह पुरानी शराब को नया लेबल लगाकर पेश करने जैसा था। अभिभाषण में पुरानी योजनाओं का ही जिक्र किया गया था। राज्यसभा में कांग्रेस के विपक्ष के नेता आनंद शर्मा ने कहा कि भाजपा ने 2014 में भारत की जनता से जो वादे किए थे उसे पूरा नहीं किया गया। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर विपक्ष वास्तविकता को चर्चा के दौरान सामने लाएगा। अभिभाषण निराशाजनक और तथ्यों से परे है।

सपा के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि देश और समाज के सामने कई बड़ी समस्याएं हैं। इनके समाधान के लिए तत्काल प्रयास शुरू करने की जरूरत है। लेकिन, सरकार ने इन मामलों पर चुप्पी साधी हुई है। अभिभाषण में भी इन मसलों का जिक्र नहीं किया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: oppostion, reacton, president, विपक्षी दल, राष्ट्रपति अभिभाषण, निराशाजनक
OUTLOOK 29 January, 2018
Advertisement