Advertisement
12 March 2018

वकील बेटी को बचाने के लिए पीएनबी स्कैम पर चुप्पी साधे हैं जेटलीः राहुल गांधी

File Photo

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएनबी स्कैम मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि अपनी वकील बेटी को बचाने के लिए वह चुप्पी साधे हैं।


राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है, “एक माह पहले वित्त मंत्री की वकील बेटी को खासी संख्या में पीएनबी स्कैम के आरोपी द्वारा बड़ी फीस दी गई थी। अगर अन्य लॉ फर्म पर सीबीआई ने छापे मारे हैं तो फिर उनकी वकील बेटी की फर्म पर छापे क्यों नहीं मारे गए ?’‘

Advertisement

बता दें कि राहुल गांधी लगातार नीरव मोदी स्कैम पर आक्रमक हैं। इससे पहले उन्होंने पीएम पर निशाना साधा था। एनबी स्कैम में हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उनके रिश्तेदार मेहुल चोकसी मुख्य आरोपी हैं।  दोनों पर एलओयू के जरिए बैंक को 12700  करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है। दोनों देश से बाहर हैं और  सीबीआई के लगातार समन जारी करने के बावजूद भी कोई पूछताछ में सहयोग करने को तैयार नहीं है। दोनों ने अपने-अपने कारणों को गिनाकर पूछताछ में शामिल होने से साफ तौर पर मना कर दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: FM, PNB SCAM, rahul gandhi, protect, silence
OUTLOOK 12 March, 2018
Advertisement