Advertisement
28 December 2017

जेटली की सफाई पर राहुल का 'तंज', कहा- ‘मोदी जो कहते हैं, उसका वह अर्थ नहीं होता’

FILE PHOTO

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर संसद में अरुण जेटली की सफाई के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधा है। बुधवार रात प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “प्रिय, श्रीमान जेटली, देश को यह याद दिलाने के लिए धन्यवाद कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं, उसका अर्थ वह नहीं होता। और जो अर्थ होता है, उसे वह कहते नहीं हैं।”

राहुल ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें मोदी ने गुजरात चुनाव में पाकिस्तानी साजिश की बात कही थी।

बता दें कि राज्यसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह की देश के प्रति निष्ठा पर सवाल नहीं उठाए थे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Modi, Arun Jaitlie, Rahul Gandhi, Pakistan, Manmohan singh
OUTLOOK 28 December, 2017
Advertisement