Advertisement
19 March 2017

'योगी को मुख्यमंत्री बनाना सदियों पुरानी ‘गंगा-जमुनी तहजीब' पर हमला'

google

उन्होंने कहा कि यह फैसला भारत की सदियों पुरानी ‘गंगा जमुनी तहजीब' पर हमला है। ओवैसी ने बताया,  यह मोदीजी और भाजपा का ‘न्यू इंडिया' है। लेकिन यह जरा भी चौंकाने वाला नहीं है। समाजवादी पार्टी जब सत्ता में थी तो उसने मुस्लिमों को धोखा दिया। अब हम खास वर्ग के विकास का मॉडल देखेंगे। वे इसी ‘विकास' की बातें तो करते हैं।'

ओेवैसी ने पीटीआई-भाषा को बताया, यह मोदीजी और भाजपा का न्यू इंडिया है। लेकिन यह जरा भी चौंकाने वाला नहीं है। समाजवादी पार्टी जब सत्ता में थी तो उसने मुस्लिमों को धोखा दिया। अब हम खास वर्ग के विकास का मॉडल देखेंगे। वे इसी विकास की बातें तो करते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: योगी आदित्‍यनाथ, यूपी सीएम, ओवैसी, प्रतिक्रिया, yogi adityanath, up cm, owaisi, comment
OUTLOOK 19 March, 2017
Advertisement