25 June 2017
राष्ट्रपति उम्मीदवार कोविंद के पुराने बयान की ओवैसी ने की आलोचना
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राम नाथ कोविंद के अल्पसंख्यकों पर दिए एक पुराने बयान पर ऐतराज जताया। उन्होंने हैदराबाद की एक जनसभा को संबोधीत करते हुए कहा, ”राष्ट्रपति चुनाव आ गया है। बीजेपी के उम्मीदवार ने 2010 में एक बयान दिया था। उन्होंने क्या बयान दिया था? मुसलमान और ईसाई इस राष्ट्र के लिए एलियन हैं। इसका मतलब है कि हमारा यहां कोई लेना देना नहीं है।” कोविंद को समर्थन की घोषणा करने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गठबंधन सहयोगी एवं राजद नेता लालू प्रसाद पर भी निशाना साधा और दोंनों को ”ड्रामेबाज” कहा।
गौरतलब है कि रामनाथ कोविंद एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार चुने गए हैं, इसके बाद ओवैसी ने उनके बयान की निंदा की। साल 2010 में मुसलमानों और ईसाइयों को देश के लिए ‘एलियन’ बताने की उनकी कथित टिप्पणी को लेकर यह आलोचना की है।