Advertisement
17 March 2022

मोदी सरकार से ओवैसी का सवाल, बोले- लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स को लेकर चीन के दावे का सच क्या है?

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने चीन को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। ओवैसी ने कहा कि चीन दावा कर रहा है कि लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में भारत के साथ जो विवाद था, वो हल हो चुका है। क्या सरकार यह कन्फर्म करेगी कि यह सच है या झूठ? अगर सच है तो पिछले दो चरणों की बैठक हुई थी, वो किसलिए हुई थी।

आगे ओवैसी ने कहा, मैंने निजी रूप से लद्दाख बॉर्डर पर स्थिति को लेकर सवाल उठाया है कि हमारे जवानों को उन जगहों पर पेट्रोलिंग नहीं करने दी जा रही है, जहां वे पहले किया करते थे। लेकिन सरकार ने अब तक सच नहीं बताया है, संसद में भी नहीं, वह चुप है और भ्रमित कर रही है।

Advertisement

इससे पहले शुक्रवार को भारत और चीन के बीच 15वें दौर की सैन्य वार्ता हुई थी, लेकिन दोनों देश लंबित मुद्दों को सुलझाने में कोई बड़ी कमयाबी हासिल करने में नाकाम रहे। लेकिन दोनों देश जल्द से जल्द समाधान तक पहुंचने के लिए बातचीत जारी रखने को सहमत हुए।

करीब 13 घंटे तक चली बैठक के एक दिन बाद, दोनों पक्षों ने शनिवार को एक संयुक्त बयान में एक बार फिर से कहा कि इस तरह का एक समाधान पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शांति व स्थिरता बहाल करने में मदद करेगा और द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति को बेहतर करेगा। पूर्वी लद्दाख में एलएसी से भारतीय क्षेत्र की ओर चुशुल-मोल्दो बॉर्डर प्वाइंट पर कोर कमांडर स्तर की वार्ता हुई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Asaduddin Owaisi, questions, Modi government, truth of China's claim, springs of Ladakh?
OUTLOOK 17 March, 2022
Advertisement