ममता बनर्जी ने कहा- प्रकाश सिंह बादल ने पंजाब के विकास में अहम योगदान दिया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल के निधन पर बुधवार को शोक व्यक्त किया। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने बादल को अदम्य साहस वाला जननेता बताया, जिन्होंने पंजाब के विकास में अहम योगदान दिया।
बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन से गहरा दुख पहुंचा है। एक सच्चे जननेता और अदम्य साहस वाले व्यक्ति… उन्होंने अपने राज्य की प्रगति में बहुत योगदान दिया। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं।’’
I'm deeply saddened by the passing of Shri Parkash Singh Badal, Former CM of Punjab.
A true mass leader and a man of indomitable courage, he contributed immensely to the progress of his state.
AdvertisementMy heart goes out to his family and supporters during this time of grief.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 26, 2023
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता बादल को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद करीब एक सप्ताह पहले मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने मंगलवार रात करीब आठ बजे अंतिम सांस ली। वह 95 साल के थे।