Advertisement
04 November 2024

पवार, पटोले ने महाराष्ट्र के डीजीपी के तबादले के चुनाव आयोग के फैसले का किया स्वागत

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने सोमवार को चुनाव आयोग के उस फैसले का स्वागत किया जिसमें राजनीतिक दलों की शिकायतों के बाद महाराष्ट्र सरकार को डीजीपी रश्मि शुक्ला को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया।

पवार ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा, "चुनाव आयोग ने सही निर्णय लिया है। ऐसे लोगों को पद पर नहीं बने रहना चाहिए।"

शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे, जो मीडिया ब्रीफिंग में उपस्थित थे, ने भी चुनाव आयोग के निर्णय का स्वागत किया।

Advertisement

राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने अलग से संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने विपक्षी नेताओं के फोन टैप करने में शुक्ला की कथित भूमिका का हवाला देते हुए उनके स्थानांतरण की मांग करते हुए तीन बार चुनाव आयोग से संपर्क किया था।

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वह शुक्ला का प्रभार कैडर के अगले सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को सौंप दें।

सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव ने मुंबई पुलिस आयुक्त को इस पद का अतिरिक्त प्रभार संभालने को कहा है।

मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे के 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से दूर रहने के फैसले पर पवार ने कहा कि महा विकास अघाड़ी के किसी भी व्यक्ति का जरांगे के फैसले से कोई लेना-देना नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sharad pawar, nana patole, election commission, ec, Maharashtra assembly elections
OUTLOOK 04 November, 2024
Advertisement