Advertisement
19 August 2016

माकपा, भाकपा व राकांपा का राष्ट्रीय दर्जा खत्म करने की मांग

google

याचिका में कहा गया है कि चुनाव आयोग के तय मानकों के मुताबिक पहली शर्त है कि उस दल के चार राज्यों में कम से कम छह फीसदी वोट और लोकसभा में कम से कम चार सीटें हों। अगर पहला मानक पूरा नहीं होता तो वैकल्पिक मानक कहता है कि उस दल को लोकसभा में कम से कम दो फीसद सीटें मिलीं हों।

यानी लोकसभा की कुल सीटों की दो फीसद सीटें होनी चाहिए। तीसरा और आखिरी मानक कहता है कि उस दल को कम से कम चार राज्यों में राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा मिला हो। हरिशंकर जैन का कहना है कि ये तीनों पार्टी ये मानक पूरे नहीं करतीं। अपने तर्क के समर्थन में जैन ने याचिका के साथ पार्टियों को मिली सीटों के आंकड़े भी संलग्न किए हैं। जैन ने तीनों दलों का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खत्म करने की आयोग से गुजारिश की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भाकपा, माकपा, राकांपा, राष्‍ट्रीय पार्टी, चुनाव आयोग, याचिका, CPI, CPI M, NCP, national party, petition, election commission
OUTLOOK 19 August, 2016
Advertisement