Advertisement
29 March 2022

'पेट्रोल हो गया सौ के पार, कर रही डकैती ये सरकार', तेल के दामों पर कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला

देश में महंगाई की मार लगातार जारी है। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल 100 रुपये के पार पहुंच गया। जबकि डीजल की कीमत में आज 70 पैसे लीटर का इजाफा किया गया है। कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार डकैती कर रही है।

कांग्रेस ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से तेल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर ट्वीट भी किया है, जिसमें उसने लिखा, पेट्रोल हो गया सौ के पार, कर रही डकैती ये सरकार।

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज मंगलवार है, फिर भी महंगाई का वार है? 'अच्छे दिनों' में हर सुबह #FuelLooT बरकरार है। आज लगातार 8वें दिन हुआ 7वां हमला पेट्रोल ₹0.80, डीजल ₹0.70, 8 दिन में ही पेट्रोल-डीजल पर ₹4.80/लीटर बढ़ा दिए, महंगाई के ये बढ़ते नाख़ून कब तक ज़ख्म देंगे?

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99.41 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 100.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 90.77 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 91.47 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में देश भर में वृद्धि की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय टैक्स के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 85 पैसे बढ़कर 115.04 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। वहीं 75 पैसे बढ़कर डीजल के दाम 99.25 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं।

कोलकाता में पेट्रोल के दाम 3 पैसे और डीजल के दाम 70 पैसे बढ़ाए गए हैं। आज कोलकाता में पेट्रोल 109.68 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है और डीजल के रेट 94.62 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 76 पैसे बढ़ाए गए हैं और ये 105.94 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। वहीं, डीजल के दाम 67 पैसे बढ़कर 96 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं।

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। तब से सातवीं बार कीमतों में इजाफा किया गया है। पेट्रोल और डीजल की कीमत में अब तक कुल 4.80 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Petrol Diesel Price hike, Oil Price Hike, Congress, Modi Government, BJP, oil prices
OUTLOOK 29 March, 2022
Advertisement