Advertisement
12 March 2018

पायलट का सवाल, क्या मोदी जी तब तक लोकप्रिय रहेंगे जब तक भारत पूरी तरह बर्बाद न हो जाए

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पर सवाल उठाते हुए उन पर निशाना साधा है। पायलट ने ट्वीट कर कहा कि हिटलर तब तक लोकप्रिय रहा जब तक जर्मनी बर्बाद नहीं हो गया।

कांग्रेस नेता ने कहा कि क्या मोदी जी भी तब तक लोकप्रिय रहें जब तक भारत पूरी तरह से बर्बाद न हो जाए। उन्होंने सवाल किया कि क्या साहब उसी दिन का इंतजार कर रहे हैं।  


Advertisement

दूसरी ओर कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विरोध शुरू हो गया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि गोरखपुर में उठे योगी विरोधी नारे, लोग बोले योगी वापस जाओ और घंटा बजाओ।


कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि भगत सिंह के वकील आसिफ अली थे और अंग्रेजों के वकील आरएसएस के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के मित्र सूर्यनारायण शर्मा थे।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sachin, pilot, congress, narendra, modi, randeep
OUTLOOK 12 March, 2018
Advertisement