पीएम और वेंटीलेटर एक जैसे, जरूरत में दोनों ही साथ नहीं देतेः राहुल गांधी
कांग्रेस ने एक बार फिर सरकार की कोरोना संक्रमण से निपटने की रणनीति पर निशाना साधा है। पार्टी का आरोप है कि यह सरकार न सिर्फ कोरोना महामारी से निपटने का प्रबंधन करने में बल्कि लोगों के साथ खड़ी होने में भी विफल रही है। वहीं, पार्टी ने पीएम केयर्स फंड से खरीदे गए वेंटिलेटर के काम नहीं करने पर भी सवाल उठाए हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “सरकार न सिर्फ कोविड संकट के प्रबंधन में बल्कि लोगों के साथ खड़ी होने में भी विफल रही, वहीं व्यक्तिगत स्तर पर हर रोज ऐसी कहानियां भी आ रही है जो दूसरों की सेवा में जुटे नायकों की है। उनका आभार जो दुनिया को दिखा रहे है कि भारत वास्तव में किनके लिए खड़ा है।”
राहुल गांधी ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि पीएम केयर्स के वेंटिलेटर और खुद पीएम में कई समानताएं हैं। दोनों का हद से ज्यादा झूठा प्रचार, दोनों ही अपना काम करने में फेल और जरूरत के समय दोनों को ढूंढना मुश्किल है। उन्होंने कहा, “पीएमकेयर्स के वेंटिलेटर और स्वयं प्रधानमंत्री में कई समानताएँ हैं- दोनों का हद से ज़्यादा झूठा प्रचार, दोनों ही अपना काम करने में फ़ेल, ज़रूरत के समय, दोनों को ढूँढना मुश्किल।”