Advertisement
17 May 2021

पीएम और वेंटीलेटर एक जैसे, जरूरत में दोनों ही साथ नहीं देतेः राहुल गांधी

FILE PHOTO

कांग्रेस ने एक बार फिर सरकार की कोरोना संक्रमण से निपटने की रणनीति पर निशाना साधा है। पार्टी का आरोप है कि यह सरकार न सिर्फ कोरोना महामारी से निपटने का प्रबंधन करने में बल्कि लोगों के साथ खड़ी होने में भी विफल रही है। वहीं, पार्टी ने पीएम केयर्स फंड से खरीदे गए वेंटिलेटर के काम नहीं करने पर भी सवाल उठाए हैं।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “सरकार न सिर्फ कोविड संकट के प्रबंधन में बल्कि लोगों के साथ खड़ी होने में भी विफल रही, वहीं व्यक्तिगत स्तर पर हर रोज ऐसी कहानियां भी आ रही है जो दूसरों की सेवा में जुटे नायकों की है। उनका आभार जो दुनिया को दिखा रहे है कि भारत वास्तव में किनके लिए खड़ा है।”

राहुल गांधी ने एक और ट्वीट करते हुए  कहा कि पीएम केयर्स के वेंटिलेटर और खुद पीएम में कई समानताएं हैं। दोनों का हद से ज्यादा झूठा प्रचार, दोनों ही अपना काम करने में फेल और जरूरत के समय दोनों को ढूंढना मुश्किल है। उन्होंने कहा, “पीएमकेयर्स के वेंटिलेटर और स्वयं प्रधानमंत्री में कई समानताएँ हैं- दोनों का हद से ज़्यादा झूठा प्रचार, दोनों ही अपना काम करने में फ़ेल, ज़रूरत के समय, दोनों को ढूँढना मुश्किल।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM, ventilator, Rahul Gandhi, corona, PMcares
OUTLOOK 17 May, 2021
Advertisement