कांग्रेस का हमला : एनएसजी पर पीएम मोदी ने देश को किया शर्मसार
पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि एनएसजी पर इस तरह की विफलता बताती है कि प्रधानमंत्री मोदी को यह समझने की जरुरत है कि कूटनीति में गहराई और गंभीरता की आवश्यकता है। सार्वजनिक स्तर पर तमाशे की कूटनीति में कोई जगह नहीं है।
शर्मा ने कहा कि हमें नहीं पता आखिर भारत ने एनएसजी सदस्यता पर इस तरह की अपनी हताशा क्यों जाहिर की। कांग्रेस ने कहा कि ऐसा कर एक तरह से मोदी सरकार ने देश की तुलना पाकिस्तान से होने दी। शर्मा ने कहा कि इस पूरे मसले पर पीएम मोदी ने देश को शर्मसार किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को महसूस होना चाहिए कि कूटनीति में बेकार के तमाशे के बजाए गहन गंभीरता आवश्यक है।
शर्मा ने कहा कि पूरे विश्व ने देखा कि पीएम मोदी ने खुद को और भारत को विश्व मंच में एक तमाशा बना कर रख दिया है। अनावश्यक इस मुहिम में देश को बेकार की शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। शर्मा ने कहा कि एनएसजी की सदस्यता की बजाए भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के लिए उत्सुकता दिखानी चाहिए थी। इससे विश्व मंच पर एक अलग संदेश जाता।