Advertisement
11 May 2016

केरल की तुलना साेमालिया से, ओमान चांडी पीएम मोदी से नाराज

google

जो दरअसल एक मलयालम फिल्म के मशहूर संवाद 'पो मोने दिनेशा'  से प्रेरित है, और जिसका अर्थ है, "बेटे, तुम्हारा काम यहां खत्म, अब घर जाओ"। रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि मूलभूत एवं आवश्यक स्वास्थ्य व विकास मानकों के आधार पर केरल की स्थिति सोमालिया से भी ज़्यादा खराब है। बस, इसी बात को लेकर जनता में गुस्सा फूट पड़ा। यहां तक राज्य के मुख्यमंत्री ओमेन चांडी ने भी शिकायती खत लिखा, जिसे मंगलवार को सार्वजनिक किया गया। चांडी ने लिखा है, आपने ऐसे बयान दिए, जिनका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है, यह प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता, और इससे बहुत ज़्यादा तकलीफ हुई है। चांडी ने सवाल किया, क्या यह प्रधानमंत्री के लिए शर्मिन्दगी की बात नहीं है कि वह घोषणा करें कि उनके देश में सोमालिया जैसा एक राज्य मौजूद है। केरल में मुख्यमंत्री ओमेन चांडी लंबे समय से भ्रष्ट प्रशासन और खुद भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे रहे हैं, तथा उनकी पूरी कोशिश है कि वामपंथियों के हाथों में सत्ता ना आए। भाजपा यहां तीसरे मोर्चे का नेतृत्व कर रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: केरल, सोमालिया, पीएम नरेंद्र मोदी, माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट, ट्विटर, pm modi, twitter, kerala, somalia.
OUTLOOK 11 May, 2016
Advertisement