Advertisement
28 March 2017

'पीएम मोदी का वादा अधूरा, 2 करोड़ नहीं 1 लाख 30 हजार नौकरी पैदा हुई'

google

रोजगार के साथ साथ सांप्रदायिकता पर भी मोदी सरकार की आलोचना करने वाले सिब्‍बल ने कहा कि उप्र,  गुजरात की घटनाएं दिखाती हैं कि भाजपा सांप्रदायिक एजेंडा का विकास चाहती है।

राज्यसभा में भाजपा को निशाने पर लेते हुए सिब्‍बल ने कहा कि उत्तर प्रदेश एवं गुजरात की हाल की घटनाओं से पता चलता है कि भगवा दल के लिए विकास का मतलब केवल सांप्रदायिक एजेंडे का विकास है।

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने राज्यसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए यह बात कही। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार रोजगार सृजन करने और किसानों की मदद करने के अपने वादों को पूरा करने में बुरी तरह विफल हुई है। उन्होंने दावा किया कि किसानों की आत्महत्याओं में लगातार इजाफा हो रहा है।

Advertisement

उन्होंने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि सरकार रोजगार के अवसर मुहैया कराने में विफल रही है तथा कई बेरोजगार युवक एबीवीपी में शामिल हो जाते हैं और जेएनयू पर हमला बोलते हैं। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कपिल सिब्‍बल, राज्‍यसभा, बेरोजगारी, रोजगार, पीएम मोदी, kapil sibbal, rajya sabha, employment
OUTLOOK 28 March, 2017
Advertisement