'पीएम मोदी का वादा अधूरा, 2 करोड़ नहीं 1 लाख 30 हजार नौकरी पैदा हुई'
रोजगार के साथ साथ सांप्रदायिकता पर भी मोदी सरकार की आलोचना करने वाले सिब्बल ने कहा कि उप्र, गुजरात की घटनाएं दिखाती हैं कि भाजपा सांप्रदायिक एजेंडा का विकास चाहती है।
राज्यसभा में भाजपा को निशाने पर लेते हुए सिब्बल ने कहा कि उत्तर प्रदेश एवं गुजरात की हाल की घटनाओं से पता चलता है कि भगवा दल के लिए विकास का मतलब केवल सांप्रदायिक एजेंडे का विकास है।
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने राज्यसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए यह बात कही। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार रोजगार सृजन करने और किसानों की मदद करने के अपने वादों को पूरा करने में बुरी तरह विफल हुई है। उन्होंने दावा किया कि किसानों की आत्महत्याओं में लगातार इजाफा हो रहा है।
उन्होंने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि सरकार रोजगार के अवसर मुहैया कराने में विफल रही है तथा कई बेरोजगार युवक एबीवीपी में शामिल हो जाते हैं और जेएनयू पर हमला बोलते हैं। भाषा