Advertisement
26 November 2018

राजस्थान: पोखरण में बोले राहुल, देश की जनता का अपमान कर रहे हैं पीएम मोदी

ANI

राजस्थान के पोखरण में सोमवार को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री देश की जनता का अपमान कर रहे हैं। उन्हें मुगालता है कि देश में उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले कुछ नहीं हुआ। राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री मोदी के बारे में संयम के साथ बोलने की अपील की।

राहुल गांधी ने कहा, 'ये देश किसी एक व्यक्ति या किसी राजनीतिक पार्टी के दम पर यहां तक नहीं पहुंचा। सभी की मेहनत के दम पर यहां तक पहुंचा है। जबकि प्रधानमंत्री की सोच यह है कि उनसे पहले किसी ने कुछ नहीं किया। देश को आगे बढ़ाने के लिए लोगों के बहाए खून-पसीने का प्रधानमंत्री अपमान कर रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'सत्ता में आने से पहले प्रधानमंत्री कहा करते थे कि देश के युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा और किसानों को उनकी उपज की पूरा दाम दिलाएंगे लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। प्रधानमंत्री ने काला धन के खिलाफ लड़ाई के नाम पर आम जनता की जेब से पैसा निकाल कर अपने चहेते कुछ उद्यमियों को दे दिया। प्रधानमंत्री कहते थे कि मैं चौकीदार बनूंगा, लेकिन जनता का पैसा लेकर कई लोग देश छोड़ भाग निकले। प्रधानमंत्री उन्हें गिरफ्तार कर लाने की बात कभी नहीं कहते।'

Advertisement

'चुनिंदा उद्यमियों का साढ़े तीन लाख करोड़ लोन माफ किया'

राहुल ने आरोप लगाया कि देश के चुनिंदा उद्यमियों के साढ़े तीन लाख करोड़ का लोन माफ कर दिया गया। यदि इसमें से कुछ हिस्सा युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए प्रदान किया जाता तो देश आगे बढ़ने के साथ बेरोजगार युवाओं को काम मिल जाता।

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश बदहाल है, भ्रष्टाचार चरम पर है लेकिन मुख्यमंत्री झूठा प्रचार कर रही है। सरकारी स्कूल-कॉलेज-अस्पताल दुर्दशा के शिकार हैं। उनके स्थान पर झूठे विज्ञापन दर्शाए जा रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि ललित मोदी ने मुख्यमंत्री के बेटे को पैसे दिए, लेकिन कोई जांच नहीं हुई। मुख्यमंत्री ने अपने चहेतों को साढ़े छह सौ माइंस आवंटित कर दी। आम जनता की गाढ़ी कमाई के दम पर गौरव  यात्रा के नाम पर राजनीतिक यात्रा निकाली गई।'

'मुफ्त दवा योजना शुरू की जाएगी'

राहुल ने वादा किया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के साथ ही प्रदेश में गहलोत सरकार के समय शुरू की गई मुफ्त दवा योजना को व्यापक स्तर पर शुरू किया जाएगा। प्रदेश में स्तरीय स्कूल-कॉलेज व विश्वविद्यालय खोले जाएंगे, ताकि आम जनता के बच्चे वहां बेहतर पढ़ाई कर आगे बढ़ सके। साथ ही प्रदेश के अस्पतालों की स्थिति को सुधारा जाएगा। 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सचेत करते हुए राहुल ने कहा कि वे शेर हैं। उन्हें कई परेशानियां झेलनी पड़ीं। अब वे संघ के लोगों के सामने डटे रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री समेत किसी अन्य नेता के लिए कभी भी गलत शब्द का इस्तेमाल नहीं करें। तमीज के साथ सभी के साथ प्यार भरा व्यवहार करें।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Modi, Congress President, Rahul Gandhi, Pokhran
OUTLOOK 26 November, 2018
Advertisement