Advertisement
10 February 2017

पीएम मोदी का तंज : राहुल पर सबसे ज्‍यादा चुटकुले, गूगल देख लें

google

यूपी के बिजनौर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा 'अगर आप गूगल करेंगे तो इस कांग्रेस नेता से ज्यादा किसी भी और राजनेता पर चुटकुले नहीं बने होंगे।' इसके आगे पीएम ने कहा 'उनके बोलचाल का तरीका और वह ऐसी ऐसी हरकतें करते हैं कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी उनसे 10 फुट दूर रहना पसंद करते हैं।'

इसके साथ ही मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस फैसले पर भी सवाल उठाया जिसके तहत उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने का फैसला लिया। पीएम मोदी ने पूछा 'जिस नेता से कांग्रेस के बड़े बड़े नेता किनारा करते हैं, अखिलेश जी आपने उसे गले लगा लिया। मुझे आपके विवेक पर संशय हो रहा है।'

गौरतलब है कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन के बाद लखनऊ, कानपुर और आगरा में साझा रोड शो किए हैं। इसके अलावा बनारस में भी 11 फरवरी को साझा रैली होनी थी लेकिन गुरु रविदास की जयंती की वजह से उसे रद्द कर दिया गया।

इससे पहले पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी संसद में निशाना साधा था। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर तंज कसते हुए कहा था कि बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाना मनमोहन सिंह से सीखें। पीएम मोदी ने कहा कि 30-35 सालों से आर्थिक फैसलों में मनमोहन सिंह की भूमिका रही। इतने घोटाले सामने आए लेकिन मनमोहन सिंह पर दाग नहीं लगा। मनमोहन पर पीएम मोदी की टिप्पणी के बाद सदन में जोरदार हंगामा हुआ और कांग्रेस के सांसदों ने पीएम से माफी की मांग की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मनमोहन सिंह, पीएम मोदी, कांग्रेस, भाजपा, राहुल गांधी, rahul Gandhi, manmohan singh, pm modi, congress, bjp
OUTLOOK 10 February, 2017
Advertisement