Advertisement
21 May 2025

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 34वीं पुण्यतिथि; प्रधानमंत्री मोदी ने श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 34वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद किया और उनके योगदान को नमन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी को याद करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।” पीएम मोदी का यह संदेश देश के राजनीतिक विमर्श में गरिमा और एकता का परिचायक है।

Advertisement

राजीव गांधी 1984 से 1989 तक अपनी पार्टी की बहुमत वाली सरकार का नेतृत्व करने वाले अंतिम कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे। वर्ष 1991 में आज ही के दिन तमिलनाडु के श्रीपेरुंबुदूर में चुनाव प्रचार के दौरान श्रीलंका के आतंकवादी संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) ने उनकी हत्या कर दी थी। उनके बेटे राहुल गांधी वर्तमान में लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Narendra Modi, pays tribute, Rajiv Gandhi, 34th death anniversary
OUTLOOK 21 May, 2025
Advertisement