Advertisement
31 October 2017

पीएम मोदी ने कहा, 'सरदार पटेल के नाम को मिटाने का हुआ प्रयास', शीला ने जताया ऐतराज

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 142वीं जयंती के अवसर पर देश भर में 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इस दौरान मंगलवार को राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “सरदार पटेल ने साम-दाम-दंड-भेद, कूटनीति और रणनीति के माध्यम से देश को एक सूत्र में बांधा। सरदार पटेल को हमारी देश की युवा पीढ़ी से परिचित नहीं कराया, इतिहास के झरोखे से इस महापुरुष के नाम को मिटाने की कोशिश की गई।"

प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान को कांग्रेस पर हमले के तौर पर देखा जा रहा है।

पीएम मोदी के इस बयान के बाद दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की इस पर प्रतिक्रिया आई। शीला दीक्षित ने प्रधानमंत्री के इस बयान को गलत बताया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा, “ऐसा कुछ नहीं है, यह गलत है कि हमने सरदार पटेल के योगदान पर ध्यान नहीं दिया।”

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Modi, efforts were made to eradicate the name, Sardar Patel, Sheila Dixit, statement is wrong
OUTLOOK 31 October, 2017
Advertisement