Advertisement
21 May 2025

प्रधानमंत्री ने कठिन सवालों से ध्यान हटाने के लिए प्रतिनिधिमंडल भेजने का विचार किया: जयराम रमेश

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अचानक विभिन्न देशों के दौरे पर सांसदों के बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने के बारे में सोचा ताकि उन कठिन सवालों से ध्यान हटाया जा सके जिनका जवाब देने के लिए उन्हें बुलाया जा रहा है, जबकि वैश्विक स्तर पर उनकी छवि 'खराब' हो चुकी है।

कांग्रेस महासचिव ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक पोस्ट में यह टिप्पणी की।

रमेश ने कहा कि 1950 के दशक से विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों को हर अक्टूबर-नवंबर में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में प्रतिनिधिमंडल के रूप में भेजा जाता रहा है और प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 से इस परंपरा को बंद कर दिया।

Advertisement

कांग्रेस नेता ने कहा, "लेकिन अब जब वह हताश हैं और वैश्विक स्तर पर उनकी छवि धूमिल हो गई है, तो उन्हें अचानक विभिन्न देशों का दौरा करने के लिए सांसदों के ऐसे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों के बारे में विचार आया, ताकि उन कठिन सवालों से ध्यान हटाया जा सके, जिनका जवाब देने के लिए उन्हें बुलाया जा रहा है।"

राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर रमेश ने कहा, "मनुष्य की आवश्यक मानवता, अच्छाई और शालीनता - जो गुण श्री मोदी में नहीं हैं - इस कहानी में मार्मिक रूप से सामने आते हैं, जो किसी और ने नहीं बल्कि उनके राजनीतिक विरोधी अटल बिहारी वाजपेयी ने सुनाई है।" 

उन्होंने वाजपेयी का एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे बता रहे हैं कि कैसे राजीव गांधी ने उन्हें संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधिमंडल में शामिल करवाया ताकि उनका इलाज विदेश में हो सके और उसका खर्च उठाया जा सके।

शनिवार को कांग्रेस ने कहा कि सरकार ने उससे बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल के लिए चार नेताओं के नाम मांगे हैं, जिन्हें पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद पर भारत का रुख स्पष्ट करने के लिए विदेश भेजा जाएगा। कांग्रेस ने आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, सैयद नसीर हुसैन और अमरिंदर सिंह राजा वारिंग को नामित किया है।

इन चारों में से केवल शर्मा को ही विभिन्न देशों का दौरा करने वाले सात प्रतिनिधिमंडलों में शामिल किया गया है।

चार कांग्रेसी नेता - शशि थरूर, मनीष तिवारी, अमर सिंह और सलमान खुर्शीद - जो कांग्रेस द्वारा भेजी गई सूची का हिस्सा नहीं थे, उन्हें प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया गया है।

कांग्रेस ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए रमेश ने कहा था कि वही प्रधानमंत्री जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, दक्षिण कोरिया और चीन जैसे देशों में कांग्रेस को सार्वजनिक रूप से गाली दी थी, इन प्रतिनिधिमंडलों में विपक्षी पार्टी की मदद ले रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pm narendra modi, jairam ramesh, congress allegations, Operation Sindoor delegation
OUTLOOK 21 May, 2025
Advertisement