Advertisement
14 May 2019

चुनाव में डूब रही मोदी की नैया, आरएसएस ने भी छोड़ा साथ: मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर एक बार हमला बोला है। मायावती ने कहा कि इस चुनाव में मोदी सरकार की नैया डूब रही है और और आरएसएस ने भी अब भाजपा का साथ छोड़ दिया है।

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी सरकार की नैया डूब रही है, इसका जीता-जागता प्रमाण यह भी है कि आरएसएस ने भी इनका साथ छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि इनकी घोर वादाखिलाफी के कारण भारी जनविरोध को देखते हुए संघी स्वंयसेवक झोला लेकर चुनाव में कहीं मेहनत करते नहीं नजर आ रहे हैं जिससे मोदी के पसीने छूट रहे हैं।

मायावती ने आगे लिखा कि जनता को बरगलाने के लिए देश ने अबतक कई नेताओं को सेवक, मुख्यसेवक, चायवाला और चौकीदार वगैरह के रूप में देखा है। अब देश को संविधान की सही कल्याणकारी मंशा के हिसाब से चलाने वाला शुद्ध पीएम चाहिए। जनता ने ऐसे बहरुपियों से बहुत धोखा खा लिया है अब आगे धोखा खाने वाली नहीं। ऐसा साफ लगता है।

Advertisement

रोडशो और पूजा-पाठ प्रत्याशी के खर्च में हो शामिल

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि रोडशो और जगह-जगह पूजा-पाठ एक नया चुनावी फैशन बन गया है जिसपर भारी खर्चा किया जाता है। आयोग द्वारा उस खर्चे को प्रत्याशी के खर्च में शामिल करना चाहिये और यदि किसी पार्टी द्वारा उम्मीद्वार के समर्थन में रोडशो आदि किया जाता है तो उसे भी पार्टी के खर्च में शामिल किया जाना चाहिये।

बैन के दौरान पूजा-पाठ के मीडिया कवरेज पर लगे रोक

मायावती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि  किसी भी उम्मीदवार को आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में चुनाव प्रचार पर बैन लगाने के दौरान यदि वह आम स्थान पर मन्दिरों आदि में जाकर पूजा-पाठ आदि करता है और उसे मीडिया में बड़े पैमाने पर प्रचारित किया जाता है तो उस पर भी रोक लगनी चाहिये। आयोग इसपर भी कुछ कदम जरूर उठाए।

सलेमपुर में माया-अखिलेश की चुनावी सभा

गौरतलब है कि मायावती और अखिलेश यादव आज सलेमपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।


 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Modi government, losing this election, RSS, stopped supporting, BSP Chief Mayawati
OUTLOOK 14 May, 2019
Advertisement