18 December 2020
मोदी के ऑफिस को बेचने के लिए लगा दी बोली, कीमत 7 करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री मोदी के बनारस संसदीय क्षेत्र के संसदीय कार्यालय को कुछ लोगों ने ओ एल एक्स के साइट पर उसे बेचने के लिए उसकी फोटो डाल दी उसकी कीमत 7 करोड रुपए लगाया। जैसे ही ओ एल एक्स पर प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय की फोटो देखी और पुलिस को पता लगा।
उसने तत्काल कार्रवाई करते हुए भेलूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस कार्यालय को लेकर के मामला दर्ज किया और पुलिस की टीम लेकर के 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
बनारस के एसएसपी अमित पाठक का कहना है कि इन चारों लोग को गिरफ्तार करके पूछताछ चल रही है और इसमें, उसको भी गिरफ्तार किया है जिसने फोटो खींच कर के ओ एल एक्स पर डाली है ।बाकी जांच चल रही है यह कौन है और उन्होंने ऐसा क्यों किया इसको लेकर के पुलिस पूछताछ कर रही है बनारस पुलिस।