Advertisement
18 December 2020

मोदी के ऑफिस को बेचने के लिए लगा दी बोली, कीमत 7 करोड़ रुपये

File Photo

प्रधानमंत्री मोदी के बनारस संसदीय क्षेत्र के संसदीय कार्यालय को कुछ लोगों ने ओ एल एक्स के साइट पर उसे बेचने के लिए उसकी फोटो डाल दी उसकी कीमत 7 करोड रुपए लगाया। जैसे ही ओ एल एक्स पर  प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय की फोटो देखी और पुलिस को पता लगा।

उसने तत्काल कार्रवाई करते हुए भेलूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस कार्यालय को लेकर के मामला दर्ज किया और पुलिस की टीम लेकर के 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

बनारस के एसएसपी अमित पाठक का कहना है कि इन चारों लोग को गिरफ्तार करके पूछताछ चल रही है और इसमें, उसको भी गिरफ्तार किया है जिसने फोटो खींच कर के ओ एल एक्स पर डाली है ।बाकी जांच चल रही है यह कौन है और उन्होंने ऐसा क्यों किया इसको लेकर के पुलिस पूछताछ कर रही है बनारस पुलिस।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Modi, OLX, Cost 7 Crore, पीएम मोदी का कार्यालय, ओएलएक्स पर बोली, सात करोड़ रूपए
OUTLOOK 18 December, 2020
Advertisement