ईस्ट इंडिया कंपनी, इंडियन मुजाहिदीन जैसे नामों का हवाला दे प्रधानमंत्री ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर साधा निशाना
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक को मानसून सत्र की रणनीति बनाने की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा था। बैठक में पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन INDIA पर भी हमला किया। रविशंकर प्रसाद ने बताया कि पीएम मोदी ने कांग्रेस की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से की।
मणिपुर मुद्दे को लेकर राज्यसभा और लोकसभा में जारी विपक्ष के हंगामे से सदनों की कार्यवाही पर प्रभाव पड़ा है। इसपर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इससे मालूम होता है कि उन्होंने विपक्ष में ही रहने का मन बना लिया है। बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "हमें जनता के हित में काम करना है और आगे बढ़ना है।"
उन्होंने कहा कि विश्व पटल पर भारत को देखने का नजरिया बदला है और भाजपा इसी ओर आगे बढ़ती रहेगी। पीएम मोदी ने कहा, "हमारी सरकार की मंशा है कि अमृत काल के समापन यानी 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाया जाए।"
विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि एनडीए गठबंधन 2024 में सत्ता में वापसी करेगा। उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा, "हम 2024 में सत्ता में लौटने की राह पर हैं। देश को हमसे बहुत उम्मीदें हैं और विपक्षी गठबंधन जानता है कि वह सत्ता में नहीं आ रहा है। ये दुखी और थका हुआ विपक्ष बिखर जायेगा।"
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि पीएम मोदी ने बीजेपी की बैठक में अपने संबोधन के दौरान I.N.D.I.A नाम को लेकर विपक्ष पर कटाक्ष भी किया। भाजपा सांसद ने कहा, "पीएम मोदी ने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना भी एक विदेशी ने की थी। उन्होंने कहा कि इंडियन मुजाहिद्दीन और पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) में भी भारत शब्द है।"
#WATCH | BJP MP Ravi Shankar Prasad, says "We are proud of our PM. We are coming back to power in 2024. PM Modi has given a statement that Indian National Congress, East India Company was founded by a foreign national. Today people are using names like Indian Mujahideen and… pic.twitter.com/XRpkEXl0eF
— ANI (@ANI) July 25, 2023
इस बीच, आप सांसद संजय सिंह को राज्यसभा से निलंबित किए जाने पर बीजेपी के लोकसभा सदस्य मनोज तिवारी ने उच्च सदन में उनके आचरण की तुलना सड़क के गुंडे से की। तिवारी ने कहा, "सड़कों के गुंडों को जब उच्च सदन में प्रवेश करने का मौका मिलता है तो वे इसी तरह व्यवहार करते हैं।"
#WATCH | BJP MP Manoj Tiwari says "They (Opposition) do not want to have a discussion in the Parliament. By using, I.N.D.I.A in their name, they have shown that their disliking towards names like UPA and Congress.
On Sanjay Singh's suspension, he said "He (Sanjay Singh) has… pic.twitter.com/uydevfNEac
— ANI (@ANI) July 25, 2023
संसद के चल रहे मानसून सत्र में विपक्ष के हंगामे का मुकाबला करने की रणनीति बनाने के लिए भाजपा की संसदीय दल की बैठक मंगलवार को शुरू हुई। बैठक में पार्टी सांसदों के साथ महत्वपूर्ण संगठनात्मक मामलों पर भी चर्चा हुई। मणिपुर में हिंसा पर प्रधानमंत्री से बयान की मांग कर रहे विपक्ष के हंगामे के बीच सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा दोनों को स्थगित कर दिया गया।