Advertisement
04 December 2018

कांग्रेस दिखाती समझदारी तो भारत से अलग नहीं होता करतारपुर: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है। राजस्थान के हनुमानगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस नेताओं का विभाजन के वक्त विजन होता तो करतारपुर पाकिस्तान के हिस्से में नहीं जाता।

पीएम मोदी ने कहा कि विभाजन के वक्त अगर कांग्रेस के नेताओं ने 'समझदारी, संवेदशीलता और गंभीरता' दिखाई होती तो करतारपुर कभी भारत से अलग होकर पाकिस्तान में जाता ही नहीं।

पीएम मोदी ने पूछा कि क्यों कांग्रेस को 1947 में याद नहीं आया की करतारपुर हिन्दुस्तान में होना चाहिए? आज अगर करतारपुर कॉरिडोर बन रहा है तो इसका क्रेडिट मोदी को नहीं बल्कि देश की जनता के वोट को जाता है।

Advertisement

बता दें कि भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू की पाकिस्तान यात्राओं से गरमाए करतारपुर कॉरिडोर के मुद्दे पर दोनों पार्टियों के बीच खूब रस्साकशी चली है। पाकिस्तान से नरम रवैया अपनाने के लिए बीजेपी ने सिद्धू पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं सिद्धू ने भी सीधे-सीधे पीएम पर हमला किया है। पीएम ने अब इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

सत्ता के मोह में कांग्रेस ने की गलतियां

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि सत्ता के मोह को समझा जा सकता है लेकिन सत्ता और राजगद्दी के मोह में कांग्रेस ने जो गलतियां की उन्हें आज तक भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की हर बड़ी गलती को ठीक करने का काम मेरे नसीब में आया है और मेरा नसीब मेरी हाथ की लकीरों ने नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ देशवासियों के हाथ में है।'

पटेल बनते प्रधानमंत्री तो किसानों की ये हालत नहीं होती

पीएम मोदी ने किसानों की खराब हालत का कारण कांग्रेस को बताया है। उन्होंने कहा कि   कांग्रेस की गलत नीतियों और पापों का ही परिणाम है कि देश के किसानों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है। अगर एक किसान का बेटा, सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बने होते तो किसानों की ये हालत आज न होती।

बता दें कि बता दें, राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होगा। इसी दिन तेलंगाना में भी वोटिंग होगी। इनकी मतगणना मध्य प्रदेश, मिजोरम और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के साथ 11 दिसंबर को होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pm narendra modi, answers, congress, kartarpur corridor
OUTLOOK 04 December, 2018
Advertisement