Advertisement
04 February 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने बेल्जियम के प्रधानमंत्री का पद संभालने पर वेवर को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेल्जियम के प्रधानमंत्री का पद संभालने पर बार्ट डी वेवर को मंगलवार को बधाई दी तथा दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने के लिए साथ मिलकर काम करने की उम्मीद जताई।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री बार्ट डी वेवर को पद संभालने पर हार्दिक बधाई। मैं भारत-बेल्जियम संबंधों को और मजबूत करने और वैश्विक मामलों पर हमारे सहयोग को बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने की आशा करता हूं। आपके आगे के सफल कार्यकाल की कामना करता हूं।’’

 

Advertisement

एन-वीए पार्टी के नेता वेवर ने एलेक्जेंडर डी क्रू की जगह ली है, जो पिछले साल जून में हुए चुनाव के बाद से कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने हुए थे।

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Narendra Modi, congratulates, Wever, Prime Minister of Belgium
OUTLOOK 04 February, 2025
Advertisement