Advertisement
09 February 2019

अरुणाचल में बोले पीएम मोदी- न्यू इंडिया तभी सफल, जब होगा नॉर्थ-ईस्ट का विकास

ANI

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय नॉर्थ ईस्ट दौरे पर हैं। इस सिलसिले में वह अरुणाचल प्रदेश पहुंचे, जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने ईटानगर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की आधारशिला रखी। इसके अलावा पीएम मोदी ने लोहित जिले में एक रेट्रोफिटेड एयरपोर्ट का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'आज अरुणाचल में एक साथ दो एयरपोर्ट का उद्घाटन और शिलान्यास हो रहा है।'

किसान सम्मान निधि योजना का जिक्र

पीएम मोदी ने आम बजट का जिक्र करते हुए कहा, 'इस बार बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा की गई है, जिसके तहत हर उस किसान परिवार को जिसके पास 5 एकड़ या उससे कम जमीन है, 6 हजार रुपये केंद्र सरकार सीधे उसके खाते में भेजेगी।' यह पेंशन सरकार हर साल तीन महीने के गैप में 2-2 हजार रुपये करके देगी ताकि लोग खेती से जुड़े रहें।'

Advertisement

'पॉवर सेक्टर को भी मजबूती मिलेगी'

उन्होंने कहा, 'अरुणाचल प्रदेश के लिए तो ये और भी अहम अवसर है, क्योंकि आजादी के इतने वर्षों तक यहां एक भी ऐसा एयरपोर्ट नहीं था, जहां नियमित रूप से बड़े यात्री जहाज उतर पाएं। रेल रोड ब्रिज का लोकार्पण हो चुका है, जिससे लोगों को फायदा हुआ है।'

अरुणाचल की संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा’

उन्होंने कहा, 'आज अरुणाचल प्रदेश में 4 हजार करोड़ से ज्यादा रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने का अवसर मिला। कनेक्टिविटी तो सुधरेगी ही राज्य के पावर सेक्टर को भी मजबूती मिलेगी। स्वास्थ्य सेवाओं की सेहत बेहतर होगी और अरुणाचल की संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा।'

न्यू इंडिया तभी सफल, जब होगा नॉर्थ-ईस्ट का विकास

उन्होंने कहा, 'मैं बार-बार कहता आया हूं कि न्यू इंडिया तभी अपनी पूरी शक्ति से विकसित हो पाएगा, जब पूर्वी भारत, नॉर्थ ईस्ट का तेज गति से विकास होगा। ये विकास संसाधनों का भी है और संस्कृति का भी। ये विकास अलग-अलग क्षेत्रों को जोड़ने का भी है और दिलों को जोड़ने का भी।'

उन्होंने कहा, 'आज अरुणाचल ने जो हासिल किया है वो बहुत ही जल्द पूरे देश में होने वाला है। सौभाग्य योजना के तहत देश में करीब 2.5 करोड़ परिवारों के घरों से अंधेरे को दूर किया जा चुका है।'

'1000 गांवों को सड़कों से जोड़ा गया'

पीएम मोदी ने कहा, 'अरुणाचल प्रदेश में कनेक्टिविटी चाहे गांव हों या शहर, हजारों करोड़ के प्रॉजेक्ट पर सरकार काम कर रही है। एक तरफ 50 हजार करोड़ खर्च करके नेशनल हाइवे बनाए जा रहे हैं। दूसरी ओर पिछले दो सालों में 1000 गांवों को सड़क से जोड़ा जा चुका है।

अरुणाचल को दिए 44 हजार करोड़ रुपए

उन्होंने कहा, 'बीते साढ़े 4 वर्षों में अरुणाचल और उत्तर-पूर्व के विकास के लिए न तो फंड की कमी आने दी गई और न ही इच्छाशक्ति की। स्वास्थ्य सेवाओं की सेहत बेहतर होगी और अरुणाचल की संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा। हमारी सरकार ने अरुणाचल प्रदेश को 44 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए जो कि पिछली सरकारों से अधिक है।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Narendra Modi, Arunachal Pradesh, new india, north east
OUTLOOK 09 February, 2019
Advertisement