Advertisement
03 March 2019

प्रधानमंत्री मोदी का पहला अमेठी दौरा, राहुल को आज उनके गढ़ में घेरेंगे पीएम

लोकसभा चुनाव मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ अमेठी पहुंचेंगे। एनडीए की सरकार बनने के बाद अपने पहले दौरे पर पीएम अमेठी में 538 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। यहां पर पीएम मोदी के साथ रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी, राज्यपाल राम नाईक के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।

इस दौरान पीएम मोदी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, केंद्रीय विद्यालय का भूमि पूजन, मुंशीगंज के कोरवा स्थित आयुध निर्माण फैक्ट्री में बनने वाले असॉल्ट राइफल के अडवांस्ड वर्जन एके-203 के निर्माण का उद्‌घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह गौरीगंज से पांच किलोमीटर दूर कौहार के मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे।

अमेठी जाने वाले तीसरे प्रधानमंत्री

Advertisement

राजीव गांधी के 29 साल बाद कोई प्रधानमंत्री अमेठी आ रहा है। इंदिरा और राजीव गांधी के बाद नरेंद्र मोदी अमेठी पहुंचकर विकास कार्यों की आधारशिला रखने वाले देश के तीसरे और गैर-कांग्रेसी पहले प्रधानमंत्री होंगे। मोदी 2014 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के पक्ष में वोट मांगने के लिए यहां आए थे।

इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

कौहार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 3339.26 लाख से निर्मित 132/33 केवी विद्युत उपकेंद्र तिलोई, 223.81 लाख से निर्मित जगदीशपुर में ट्रॉमा सेंटर, 120.00 लाख से निर्मित वृहद गौ संरक्षण केंद्र नेवादा मुसाफिरखाना, 186.15 लाख से 3.80 किमी पूरे गजराज संपर्क मार्ग का निर्माण, 242.00 लाख से चार किमी ओनडीह से पूरे भूप तक संपर्क मार्ग लेपन कार्य, 234.00 लाख से सिंहपुर के जियापुर में सद्भाव मंडप, 37528.00 लाख से 400 केवी विद्युत उपकेंद्र सिरसिरा तथा केंद्रीय विद्यालय ताला का शिलान्यास करेंगे।

इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

496.80 लाख रुपये की लागत से अमेठी बस स्टॉप के उच्चीकरण एवं डिपो कार्यशाला का पुनर्निर्माण कार्य, 139.00 लाख रुपये से अमेठी बस स्टॉप पर दुकान व विश्रामालय निर्माण, 290.18 लाख रुपये से पं. दीनदयाल उपाध्याय मॉडल स्कूल राघीपुर व 286.98 लाख रुपये से पं. दीनदयाल उपाध्याय मॉडल स्कूल धरौली,167.19 लाख रुपये से पीएचसी दक्खिनवारा, 133.52 लाख से निर्मित सीएमओ कार्यालय, 518.45 लाख रुपये से निर्मित पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र शुकुलपुर, 624.35 लाख रुपये से निर्मित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र खेरौना तथा 9200.00 लाख रुपये से निर्मित स्टील प्रोसेसिंग यूनिट सेल जगदीशपुर का पीएम लोकार्पण करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: pm narendra modi, rahul gandhi, one day visit, amethi, updates
OUTLOOK 03 March, 2019
Advertisement