Advertisement
10 June 2025

भारतीय नागरिकों से दुर्व्यवहार के मुद्दे पर ट्रंप से बात करें प्रधानमंत्री: कांग्रेस

कांग्रेस ने अमेरिका में एक भारतीय नागरिक के साथ कथित तौर पर अमानवीय व्यवहार किये जाने के मामले में सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तत्काल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत करके भारतीय नागरिकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और अत्याचार पर हस्तक्षेप के लिए कहना चाहिए।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह आरोप भी लगाया कि मोदी सरकार भारत और भारतीयों के सम्मान की सुरक्षा करने में लगातार विफल हो रही है।

सोशल मीडिया मंचों पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेरिका की पुलिस भारतीय व्यक्ति को जमीन पर गिराकर हथकड़ी लगा रही है।

Advertisement

यह वीडियो सामने आने के बाद न्यूयॉर्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने सोमवार को कहा कि वह स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है।

रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मोदी सरकार भारत और भारतीयों के सम्मान की सुरक्षा करने में लगातार विफल हो रही है। इतिहास में पहली बार किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष ने भारत की गैरमौजूदगी में भारत-पाक के बीच संघर्ष विराम की घोषणा की। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप लगातार भारत पर दबाव बनाकर संघर्ष विराम कराने का दावा कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले एक साल से अमेरिका में रहने वाले भारतीय नागरिकों और छात्रों के साथ बार-बार दुर्व्यवहार हो रहा है, पर प्रधानमंत्री मोदी चुप्पी साधे हुए हैं या ये माना जाए कि वह बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।’’

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं, भारत और भारतीयों के मान-सम्मान की रक्षा करना उनका सबसे जरूरी दायित्व है।

रमेश ने कहा, ‘‘हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री मोदी तत्काल राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत करके अमेरिका में भारतीयों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और अत्याचार पर हस्तक्षेप की अपील करें।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Narendra Modi, Donald Trump, Indian citizens, Congress
OUTLOOK 10 June, 2025
Advertisement