Advertisement
21 October 2024

प्रधानमंत्री कज़ान जाएंगे, मणिपुर आज भी उनका इंतजार कर रहा है: कांग्रेस

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने से पहले सोमवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री रूस के शहर कज़ान तो पहुंच जाएंगे, लेकिन दुख की बात है कि मणिपुर अभी भी उनका इंतज़ार कर रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर 22-23 अक्टूबर को रूस की यात्रा करेंगे। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की 16वीं बैठक रूस के कजान में आयोजित की जाएगी।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘रूस के कज़ान में कल से विस्तारित ब्रिक्स का शिखर सम्मेलन शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री ऐसी अधिकतर चीज़ों का श्रेय लेने लगते हैं, लेकिन ऐसे शिखर सम्मेलन का 2014 से पहले का भी इतिहास रहा है।’’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘नवंबर 2001 में ब्रिटिश अर्थशास्त्री जिम ओ' नील ने पहली बार ब्रिक (ब्राजील, रूस, भारत और चीन) नाम दिया था ताकि उस चौकड़ी की ओर ध्यान आकर्षित किया जा सके जो 2050 तक दुनिया की प्रमुख आर्थिक शक्तियां बन सकती हैं। वर्ष 2006 के सितंबर महीने में, इन चार देशों के विदेश मंत्रियों ने न्यूयॉर्क में मुलाक़ात की और कोशिश की कि वे ओ'नील की आर्थिक अवधारणा को राजनीतिक महत्व कैसे दे सकते हैं।’’

रमेश के अनुसार, जून 2009 में, चीन, ब्राज़ील और रूस के राष्ट्रपतियों और भारत के प्रधानमंत्री ने पहली बार ब्रिक शिखर सम्मेलन के लिए रूस में मुलाक़ात की। दो साल बाद ब्रिक, ब्रिक्स बना और दक्षिण अफ्रीका को समूह में शामिल किया गया। नई दिल्ली ने मार्च 2012 में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी की।’’ उन्होंने कहा कि अब ब्रिक्स में मिस्र, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात और इथियोपिया पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल हैं तथा कई अन्य देश इसमें शामिल होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

रमेश ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘मोदी जी कज़ान तो पहुंच जाएंगे लेकिन दुःख की बात है कि मणिपुर अभी भी उनका इंतज़ार कर रहा है।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Narendra Modi, Kazan, Manipur, Congress
OUTLOOK 21 October, 2024
Advertisement