मोदी 1 मई को बनारस को करेंगे साइकिल रिक्शा मुक्त
एक मई यानी मजदूर दिवस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस में एक हजार ई-रिक्शा बांटने जा रहे हैं। अपने संसदीय क्षेत्र बनारस को विकसित करने और इस बहाने पूरे उत्तर प्रदेश में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए नरेंद्र मोदी पूरी सोची समझी रणनीति के तहत काम कर रहे हैं। इसकी एक और बानगी एक मई को देखने को मिलेगी।
इस दिन प्रधानमंत्री द्वारा एक हजार ई-रिक्शा बांटे जाने के अलावा 11 ई-बोट भी शुरू की जाएंगी। बनारस को साइकिल रिक्शा मुक्त करने की घोषणा एक मई को होने जा रही है। दरअसल, पूरे उत्तर प्रदेश में सीधे-सीधे वंचित समुदाय में अपनी पैठ बनाने के लिए भाजपा ने यह रणनीति अपनाई है कि वह लखनऊ से लेकर नोएडा तक में ई-रिक्शा का वितरण कर रही है। बनारस में प्रधानमंत्री के आदर्श गांव और बनारस के विकास पर लगातार काम करने का जिम्मा नरेंद्र मोदी के करीबी सांसद देख रहे हैं। बताया जाता है कि उनके जिम्मे यह काम है कि वह हर हफ्ते यहां का दौरा करें और विकास के जो वादे किए गए हैं, उनके क्रियान्वयन को सुनिश्चित करें। इसी के तहत बनारस में 100 लोगों की एक ट्रैफिक ब्रिगेड बनाई गई है, जिनमें लड़कियों की अच्छी-खासी संख्या है। इस ब्रिगेड के सदस्यों को 7,200 रुपये मासिक दिया जाता है। यह सब गुजरात के विकास के मॉडल पर किया जा रहा है। आगे चलकर कृषि में भी बिजनेस मॉडल लागू करने की योजना है।