दिल्ली में पुलिस आपके अधीन, फिर भी इसे ‘अपराध की राजधानी’ कहा जा रहा है: केजरीवाल ने शाह से कहा
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर अपना हमला तेज करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मुद्दा पर चर्चा के लिए मुलाकात का समय देने का अनुरोध किया।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शाह को लिखे पत्र में दावा किया कि शहर को देश की ‘‘अपराध राजधानी’’ कहा जा रहा है। उन्होंने हाल ही में कई विद्यालयों और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी का भी हवाला दिया।
यह पत्र फरवरी 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले आया है। केजरीवाल ने पत्र में कहा, ‘‘ यह कितना शर्मनाक है कि आपकी देखरेख में गौरवशाली राजधानी कानून-व्यवस्था की असफलता के कारण अब ‘रेप कैपिटल’, ‘गैंगस्टर कैपिटल’, ‘ड्रग कैपिटल’ जैसे नामों से जानी जा रही है।’’
उन्होंने दावा किया कि महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं, जबरन वसूली करने वाले गिरोह हर गली में सक्रिय हैं, ड्रग माफिया पूरी दिल्ली में अपने पैर पसार चुके हैं। मोबाइल फोन और चेन छीनने की घटनाओं से लोग परेशान हैं।
केजरीवाल ने कहा कि पिछले छह महीनों में 600 से अधिक स्कूलों, 100 से अधिक अस्पतालों, मॉल और हवाईअड्डों को बम की धमकी वाले संदेश मिले हैं। उन्होंने सवाल किया, ‘‘दोषियों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है?’’
उन्होंने कहा कि बम की धमकियों के कारण दिल्ली में बच्चे और उनके माता-पिता लगातार डर के साये में जी रहे हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि जब स्कूल खाली कराकर छात्रों को घर भेज दिया जाता है तो बच्चों और उनके माता-पिता का क्या होगा? उन्होंने कहा कि दिल्ली की कानून-व्यवस्था केंद्र के अधीन है और इस बात पर जोर दिया कि शाह को स्थिति को तुरंत सुधारने के लिए कार्रवाई और सहयोग करना चाहिए।
केजरीवाल ने दावा किया कि महिलाओं के खिलाफ अपराध और हत्याओं के मामले में 19 महानगरों में दिल्ली पहले स्थान पर है। उन्होंने दावा किया कि 2019 से अबतक मादक पदार्थ से जुड़े अपराधों में 350 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, हर दिन औसतन तीन महिलाओं के साथ दुष्कर्म होता है और व्यापारियों को नियमित रूप से जबरन वसूली के कॉल आते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ये आंकड़े बदहाल हो चुकी कानून और व्यवस्था की गवाही दे रहे हैं।’’
केजरीवाल ने कहा कि वह लोगों के बीच जा रहे थे और उन्होंने पाया कि कानून-व्यवस्था को लेकर लोगों में गहरी चिंता है। उन्होंने कहा, ‘‘आज दिल्लीवासियों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या देश की राजधानी दिल्ली में हम बेहतर कानून-व्यवस्था के हकदार नहीं हैं?’’
केजरीवाल ने पत्र में शाह से इस मुद्दे पर मुलाकात के लिए समय देने का अनुरोध करते हुए कहा कि स्थिति बहुत खराब है और राजनीति से ऊपर उठकर कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाना जरूरी है।