सिसोदिया के घर पर सीबीआई के छापेमारी को लेकर बीजेपी के साथ कांग्रेस, कहा- अब तक तो 10 छापे पड़ जाने थे
आबकारी नीति में कथित गड़बड़ी को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई की छापेमारी चल रही है। 21 ठिकानों पर यह छापेमारी की जा रही है। छापेमारी की कार्रवाई होते ही इस पर राजनीति भी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी ने जहां इसे 'अच्छे काम' को रोकने की कोशिश बताया है तो भाजपा कह रही है कि केजरीवाल सरकार खजाना लूटने के बाद विक्टिम कार्ड खेल रही है। वहीं, अब इस मुद्दे पर बीजेपी को कांग्रेस का साथ मिला है। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने कहा है कि सीबीआई ने काफी देर कर दी है।
संदीप दीक्षित ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचती के दौरान शराब नीति के अलावा स्कूल बनाने और शिक्षक भर्ती में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया और पूछा कि 7-8 साल तक रेड क्यों नहीं डाली गई। संदीप ने कहा, ''दिल्ली सरकार में पिछले 7-8 साल से जो हो रहा था, इसमें आश्चर्य ये है कि अब तक रेड क्यों नहीं पड़ी? आबकारी नीति, स्कूल बनाने में धांधली, शिक्षक भर्ती घोटाला, सिविल डिफेंस भर्ती घोटाला जिसमें भी आप देखेंगे तो उसमे 1 नहीं 10-10 छापे पड़ने चाहिए।''
कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने लिखा, ''एजेंसियों के निरंतर दुरुपयोग का एक बड़ा नुकसान यह भी होता है कि जब वह एजेंसी सही काम भी करे तब भी उसके कदम को शक की दृष्टि से देखा जाता है। ऐसे में भ्रष्ट लोग दुरुपयोग की दुहाई देकर बच निकलते हैं और जो ईमानदारी से जनता के मुद्दे उठाते हैं, वो दुरुपयोग का शिकार होते रहते हैं।''
वहीं, छापेमारी को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर शुक्रवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी को वैश्विक स्तर पर सराहे जा रहे उनके अच्छे कामकाज का ‘इनाम’ बताया। मान ने ट्वीट किया, ‘‘ मनीष सिसोदिया आजाद भारत के सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री हैं। आज अमेरिका के सबसे बड़े समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स के मुख्य पृष्ठ पर उनकी तस्वीर छपी और आज ही (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी ने उनके घर सीबीआई भेज दी। ऐसे भारत कैसे आगे बढ़ेगा?’’
पंजाब में भगवंत मान नीत आम आदमी पार्टी की सरकार के अन्य मंत्रियों ने भी सिसोदिया के आवास सीबीआई की छापेमारी के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा। पंजाब के स्कूली शिक्षा और कारागार मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट किया, ‘‘ जिस दिन दुनिया के नंबर-1 देश के नंबर-1 समाचार पत्र ने दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल की तारीफ की और मनीष सिसोदिया जी को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री बताया….. उसी दिन सुबह बेशर्म भाजपा ने मनीष जी के आवास पर सीबीआई को भेज दिया। इससे पता चलता है कि भाजपा नहीं चाहती कि भारत के सरकारी स्कूल बेहतर बनें।’’
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा ने कहा, ‘‘ आज अमेरिका के सबसे बड़े समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स के मुख्य पृष्ठ पर उनकी तस्वीर छपी और आज ही (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी ने उनके घर सीबीआई भेज दी।’’
वहीं, इसे लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सिसोदिया के साथ-साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि "शराब के ठेकों के घोटाले से केजरीवाल और सिसोदिया की सच्चाई सामने आ गई है।" उन्होंने दिल्ली सीएम को निशाने पर लेते हुए कहा, "अरविंद केजरीवाल जनता को मूर्ख न समझें. राष्ट्र के नाम संदेश देना बंद करें।"
ठाकुर ने कहा कि "भ्रष्टाचारी जितना भी ईमानदारी का चोला पहन ले वो भ्रष्टाचारी ही रहता है और आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार कई बार सामने आ चुका है। दिल्ली में शराब के ठेकों में खूब भ्रष्टाचार हुआ है, अगर घोटाला नहीं हुआ था तो इन्होंने शराब नीति को वापस क्यों लिया?" उन्होंने कहा कि इनके पहले मंत्री सत्येंद्र जैन जब जेल गए तो इन्होंने उन्हें भी बर्खास्त नहीं किया। कह रहे हैं उनकी याद्दाश्त चली गई है। एक्साइज मंत्री एक्सक्यूज मंत्री बन गए हैं, कहीं उनकी भी याद्दाश्त न चली जाए।"
बता दें कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी आरव गोपी कृष्ण के परिसर सहित दिल्ली तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 21 स्थानों पर शुक्रवार को छापा मारा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में लाई गई दिल्ली आबकारी नीति बनाने और उसके क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान सीबीआई के दल 21 स्थानों पर पहुंचे, जिसमें सिसोदिया और एजीएमयूटी काडर के 2012 बैच के आईएएस अधिकारी एवं पूर्व आबकारी आयुक्त कृष्ण सहित चार लोक सेवकों के परिसर शामिल हैं।